Raseo Foundation Day रासेयो स्थापना दिवस, पालक बालक शिक्षक सम्मेलन उल्लास पूर्वक मनाया गया

Raseo Foundation Day

Raseo Foundation Day राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई में मनाया गया एन एस एस डे 

Raseo Foundation Day भानुप्रतापपुर ! शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेलेगांव की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई में एन एस एस डे मनाया गया।
मुख्य अतिथि हेमंत ध्रुव अध्यक्ष जिला पंचायत उत्तर बस्तर कांकेर के कर कमलों से प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद जी एवं ज्ञान की देवी मां सरस्वती की छाया चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। एनएसएस ध्वज का ध्वजारोहण कर स्वामी विवेकानंद की जयकारों के बीच लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए उठें जगे स्वराष्ट्र के लिए जगे का गायन किया गया।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Raseo Foundation Day अपने उद्बोधन में कार्यक्रम अधिकारी के एल कटेंद्र ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की शुरुवात 24 सितंबर 1969 को हुई थी। जिसका उद्देश्य समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकाश करना होता है। तब से आज तक लगातार एनएसएस प्रफुल्लित होते हुए नित नए आयामों को छूते, नैतिक मूल्यों के साथ समाज की सेवा कर रहा है।

Raseo Foundation Day कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमंत ध्रुव जी अध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अनुशासित होकर न केवल अपनी पढ़ाई लिखाई को बेहतर तरीके से करती है बल्कि समाज की निस्वार्थ सेवा भी करती है।

Raseo Foundation Day उन्होंने आगे कहा कि कितने बच्चे हमर लक्ष्य के तहत हमारे जिले की कलेक्टर महोदय द्वारा टॉप टेन में आने वाले छात्र छात्राओं को एरोप्लेन से देश की राजधानी घुमने के लिए तैयार है इस पर सभी बच्चों ने अपनी सहमति देते हुए हाथ खड़े किए। जिसे देखकर ध्रुव जी बहुत खुशी जाहिर किए और कहा कि नियमित रूप से उपस्थित रहकर अपने सपनो को साकार कीजिए।

सभी कक्षा शिक्षकों को द्वारा उपस्थिति एवं मासिक रिजल्ट का विश्लेषण उनके पालकों के समक्ष किया गया साथ ही कमियों को दूर कर बेहतर परिणाम लाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

Raseo Foundation Day एनएसएस स्वयं सेवकों के द्वार युवा गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।पालक बालक शिक्षक सम्मेलन में पहली बार 116 पालकों की उपस्थिति रही समस्त अतिथियों एवं पालकों का संस्था के प्राचार्य जी आर नायक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में

College Bhanupratappur जनभागीदारी समिति की बैठक में कई कार्य पर लगे मोहर
व्याख्याता बरसन राम साहू, महेशकुमार साहू, सुमन ठाकुर, रैनसिंह दर्रो, पुकेश्वर साहू, खेमराज गंगासागर, पीयुषा बंजारे, गायत्री भूआर्य, जागृति ध्रुव, संकुल समन्वयक द्वारिका निषाद, प्रधानाध्यापक द्वारू राम ध्रुव, दीप्ति पवार, लीना देवी दुग्गा, किशोर साहू, विजेंद्र बंजारे, महादलनायक पंकज साहू, गर्ल्स कमांडर पूजा जैन, ब्वॉयज कमांडर जतिन गांवर, योगा प्रभारी प्रतिमा साहू, दलनायक रेशमा हिड़को, दलनायक प्रीति मानिकपुरी, श्यामलाल राणा, गौतम कुलदीप, कमलेश जैन एवं समस्त पालकों का सहयोग रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU