Ranchi Jharkhand News : देर रात स्कूल हॉस्टल से भागी 61 लड़कियां, मामला जानने पढ़िये पूरी खबर

Ranchi Jharkhand News : देर रात स्कूल हॉस्टल से भागी 61 लड़कियां, मामला जानने पढ़िये पूरी खबर

Ranchi Jharkhand News : देर रात स्कूल हॉस्टल से भागी 61 लड़कियां, मामला जानने पढ़िये पूरी खबर

Ranchi Jharkhand News : रांची: झारखंड के खुंटपानी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 61 छात्राओं ने डीसी कार्यालय में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत की है. जिस पर राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।

Ranchi Jharkhand News : देर रात स्कूल हॉस्टल से भागी 61 लड़कियां, मामला जानने पढ़िये पूरी खबर
Ranchi Jharkhand News : देर रात स्कूल हॉस्टल से भागी 61 लड़कियां, मामला जानने पढ़िये पूरी खबर

Pathan Controversy : पठान विवाद के बीच पीएम मोदी ने नेताओं को दी सलाह, ‘अनावश्यक बयानबाजी से बचें…जानिए क्यो कहा ऐसा

Ranchi Jharkhand News : राज्य सरकार ने छात्रावास की नाइट वॉच हटाने और वार्डन सहित सभी स्थायी कर्मचारियों को दूर के स्कूल में स्थानांतरित करने का आदेश दिया. साथ ही स्कूल के दो साल के हिसाब-किताब की गहन जांच के भी आदेश दिए हैं।

इसके अलावा, स्कूल अनुशासन का उल्लंघन करने के लिए महिला छात्रों के माता-पिता को संस्थान में बुलाया गया था। क्योंकि छात्राएं देर रात बिना किसी को बताए स्कूल से भाग गई और डीसी कार्यालय पहुंच गई। अभिभावकों को अपने बच्चों को अनुशासित रखने के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे।

दरअसल, रविवार देर रात 61 छात्राएं स्कूल से भाग गईं। छात्राएं वहां से भागकर 17 किमी दूर डीसी कार्यालय पहुंचीं। उनका तर्क था कि सरकारी नियमों के अनुसार उन्हें कस्तूरबा विद्यालय में परिसर उपलब्ध नहीं कराया गया था। उन्हें बासी खाना परोसा जाता है और बहुत कम ही। कक्षाओं के दौरान शौचालयों की सफाई की जाती है। उन्हें ही सारा इंतजाम करना पड़ता है।

Ranchi Jharkhand News : देर रात स्कूल हॉस्टल से भागी 61 लड़कियां, मामला जानने पढ़िये पूरी खबर
Ranchi Jharkhand News : देर रात स्कूल हॉस्टल से भागी 61 लड़कियां, मामला जानने पढ़िये पूरी खबर

https://jandhara24.com/news/138112/mauni-amavasya-2023/

छात्राओं ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा उन्हें भी प्रताड़ित किया जा रहा है। बिना कारण बताए उन पर जुर्माना लगाया जाता है। सुविधाओं के अभाव और प्रताड़ना से तंग आकर उसने डीसी से शिकायत करने की सोची और रात के अंधेरे में स्कूल से भागने पर मजबूर हो गई। छात्राओं में स्कूल प्रबंधन व सुपरवाइजर के खिलाफ गुस्सा फूट

पड़ा. छात्राओं द्वारा डीसी कार्यालय में शिकायत करने की सूचना मिलने पर जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार डीसी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने छात्राओं से बातचीत की और उनकी समस्याएं व शिकायतें सुनीं। जिला शिक्षा निदेशक ने कहा कि स्कूल प्रबंधन पर लगाए गए आरोप बेहद गंभीर हैं. पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।

1 thought on “Ranchi Jharkhand News : देर रात स्कूल हॉस्टल से भागी 61 लड़कियां, मामला जानने पढ़िये पूरी खबर”

  1. Pingback: End Of Road Safety Week : सात दिन तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन कलेक्टर नुपुर राशी ने किया - aajkijandhara

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU