(Ramayana troupe competition) दो दिवसीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन

(Ramayana troupe competition)

(Ramayana troupe competition) दो दिवसीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन

(Ramayana troupe competition) चारामा। दो दिवसीय जनपद स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत दरगहन मे किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ 06 जनवरी को मुख्य अतिथि नरेन्द्र यादव सदस्य गौ सेवा आयोग छग शासन, अध्यक्षता ग्राम सरपंच विसमत नरेटी, विशिष्ट अतिथि विजय ठाकर सदस्य योजना आयोग, सत्यर्जत यादव एल्डरमेन चारामा, विनोद साहु एल्डरमेन चारामा, देवानंद कुरेटी, प्रेमलता सुकदेवे उपसरपंच, पंच मुनेश्वरी सिन्हा, बिन्दु बघेल, मुनेश्वरी पटेल, अंजना कुजाम, काती गोटा, ओमलेश्वरी जुर्री, लोकेश्वरी देवांगन, देवलाल कोमरा, रामदेव कुंजाम, पुरन देवांगन, जोहर कुंजाम, शेखर कोडप्पा, दुवारजी मंडावी जी एस बढई सीईओ जनपद पंचायत चारामा के द्वारा भगवान राम की पुजा अर्चना कर किया गया।

(Ramayana troupe competition) इस दो दिवसीय जनपद स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में जनपद पंचायत चारामा की कुल 16 मानस मंडलिया दो दिनो तक रामायण पाठ का व्याख्यान करेगी.

पहले दिन रिद्धी सिद्धी मानस मंडली दरगहन, राम अनुराग मानस मंडली मरकाटोला, श्रद्धा के फुल महिला मानस मंडली हाराडुला, स्वराजली महिला मानस मंडली मैसाकटा, जय जगन्नाथ मानस मंडली तेलगुडा, जय जनक नंदनी महिला मानस मंडली मयाना, प्रभात मानस मंडली पूरी स्व रागनी मानस मंडली झिपाटोला ने रामाण पाठ का मधुर मजनों के साथ गायन किया। प्रत्येक मंडली को एक एक घंटे तक वाचन एवं गायन का समय दिया गया था !

जिसमे मंडलियो के द्वारा दोहा पद और उनके व्याख्यान के साथ मधुर संगीत मय भजन का गायन किया। वही मंडलियों ने श्रोतागणों से अपने बच्चो को छोटी उम्र से ही रामायण, भागवद्गीता का पाठ कराने की बात कही. ताकि बच्चों में अच्छे संस्कार का जन्म बचपन से ही हो सके।

प्रतियोगिता में निर्णायक एस पी नेताम खरथा तुलसी मानस प्रतिष्ठान जिला काकेर .लक्ष्मण सिन्हा शिक्षक एवं हरिओम मानस परिवार ऑवरी व्याख्यानकार, घनाराम नागराज शिक्षक एवं मानस जिज्ञासु, भोजराज निषाद दरगहन के द्वारा किया जा रहा है। एवं मंच पर उद्घोषक विजय राय, अनवर सिहसार, लक्ष्मीनारायण विष्वकर्मा, काशीराम नेवेन्द्र के द्वारा किया जा रहा है।

वही आयोजन को सफल बनाने मे ग्राम संचालन समिति के सरक्षक विसमत नरेटी ग्राम सरपंच, प्रेमलता सुकदेवे उपसरपंच, संयोजक रमेश पटेल, निर्मला नेताम, अध्यक्ष नरेन्द्र कोडोपी, उपाध्यक्ष डोमार साहु, सचिव खारबाहरा राम पटेल, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र नाग, मंडली प्रभारी भीखम अग्रवार, अजय देवांगन, मोजन प्रभारी चन्द्रहास सिन्हा, राजकुमार नरेटी, पूजा प्रभारी मोजलाल निषाद, रघुवीर दुग्गा, विनय पाण्डेय, रामप्रसाद गोटा सहित ग्राम वासियों के सहयोग से उक्त प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया जा रहा है।

(Ramayana troupe competition) वही द्वितीय दिन जय दतेश्वरी मानस मंडली चारमाठा, हरिओम उमाशंकर सत्संग मानस मंडली जेपरा, राम जानकी मानस मंडली गितपहर, श्री राम चरित मानस परिवार चारामा, नवज्योति मानस मंडली वारगी, जय शीतला मानस मंडली मयाना, जय माँ मनकेशरी महिला मानस मंडली, सुर्यदल मानस मंडली माहुद मंडलिया शामिल होगी । एव समापन 07 जनवरी की सध्या बेला पर मुख्य अतिथि विधायक श्रीमति सावित्री मनोज मडावी एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में किया जायेगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU