Ram of Kalyug : गरीबी का दंश और मानवीय संवेदनाओं को उजागार करते हुए ‘कलयुग के राम’ का फर्स्ट लुक रिलीज
Ram of Kalyug मुंबई ! देसी लोटा इंटरटेनमेंट और आर वी एस फिल्म के बैनर तले बनी अभिनेत्री श्यामली श्रीवास्तव की भोजपुरी फिल्म ‘कलयुग के राम’’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है।
Ram of Kalyug श्यामली श्रीवास्तव ने बताया की देसी लोटा इंटरटेनमेंट फिल्म के निर्माण के क्षेत्र में काफी तेजी से काम कर रहा है। भोजपुरी फिल्म ‘कलयुग के राम’ इस प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म है।
इसके साथ ही इस साल इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले कई भोजपुरी फिल्में बन रही है और सभी फिल्मों की कहानी अपने आप में अलग और अनोखी है। फिल्म ‘कलयुग के राम’ बिहार के छपरा और सीवान में शूट की गई है।
Ram of Kalyug निर्देशक सुजीत वर्मा ने बताया कि हमारी फिल्म ‘कलयुग के राम’ की कहानी एक रिक्शा वाले के परिवार और पति – पत्नी के बीच के संबंधों पर आधारित है.
फिल्म में गरीबी का दंश और मानवीय संवेदनाओं को उजागार करते हुए हमने मनोरंजन का ख़ासा ख्याल रखा है।

Chief Minister Bhupesh Baghel : छत्तीसगढ़ में गलती से भी भाजपा नहीं आएगी…मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दावा
फिल्म कलयुग के राम के निर्माता राम विनय सिंह और राकेश तिवारी हैं। पटकथा और संवाद शशि रंजन द्विवेदी के हैं। गीत डॉ सागर आसुतोष तिवारी ,संगीत साजन मिश्रा का है।
Ram of Kalyug फिल्म में मुख्य रूप से श्यामली श्रीवास्तव, चंदन सिंह राजपूत , किरण यादव, देव सिंह, सतीश वर्मा, बुल्लू, दीपक सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।