Rajnandgaon : जिला शिक्षा अधिकारी ने सांगिनकछार में निरीक्षण के दौरान छात्रों के ज्ञान एवं कौशल को परखा

Rajnandgaon :

Rajnandgaon : सांगिनकछार में निरीक्षण के दौरान छात्रों के ज्ञान एवं कौशल को परखा

Rajnandgaon : राजनांदगांव। नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह के द्वारा डोंगरगांव विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत सांगिनकछार का निरीक्षण किया गया।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Rajnandgaon : इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने ग्राम पंचायत सांगिनकछार अंतर्गत स्थित शासकीय प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, आंगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत कार्यालय, गौठान, हाटबाजार आदि का निरीक्षण किया। डीईओ द्वारा शाला में निरीक्षण के दौरान भवन, पेयजल, शौचालय, किचन गार्डन, खेल मैदान आदि के संबंध में जानकारी ली गई और शाला स्टाफ को समय पर शाला आने के लिये निर्देशित किया।

Rajnandgaon : जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला की कक्षाओं में जाकर बच्चों से संवाद किया और उनके पठन, लेखन और हस्तकौशल को परखा। इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूली बच्चों से विभिन्न प्रश्नों के माध्यम से उनके विषय संबंधित ज्ञान का आंकलन किया।

Rajnandgaon : उल्लेखनीय है कि कलेक्टर राजनांदगांव के आदेशानुसार छग शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं-कार्यक्रमों के सुचारू क्रियान्वयन के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण हेतु जिला स्तर के अधिकारियों को विभिन्न ग्राम पंचायतों के निरीक्षण हेतु प्रभार सौंपा गया है।

संबंधित अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत में भ्रमण के दौरान राज्य शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं-कार्यक्रमों एवं विविध विकास एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर तत्संबंध में कलेक्टर राजनांदगांव को प्रतिवेदन सौंपेंगे। इसी तारतम्य में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह को जनपद पंचायत डोंगरगॉव अंतर्गत ग्राम पंचायत सांगिनकछार का निरीक्षणकर्ता अधिकारी बनाया गया है। अपने पंचायत निरीक्षण प्रतिवेदन के विषय में अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-1 में पोताई एवं सफाई की आवश्यकता पाई।

Despedida del señor shri Ganesh धूमधाम से की गई भगवान श्री गणेश की विदाई

गौठान पहुंच मार्ग में मरम्मत की आवश्यकता पाई। पूर्व माध्यमिक शाला में शौचालय जाने के रास्ते को मरम्मत किये जाने की आवश्यकता पाई गयी। जिला शिक्षा अधिकारी को ग्राम की छात्रा धनेश्वरी एवं खिलेश्वरी की बालिका समृद्धि राशि अप्राप्त रहने की जानकारी प्राप्त हुई जिस पर उन्होंने यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया।

ग्राम में वर्मी कम्पोस्ट वितरण केन्द्र में वर्मीकम्पोस्ट के स्टाक का वजन करवाने पर स्टाक और रिकार्ड में दिये गये वजन में अंतर पाया गया, जिसके संबंध में शेखर हिरवानी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को सूचित कर उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला में महिला स्व सहायता समूह द्वारा बच्चों को दिये जा रहे मध्यान्ह भोजन के गुणवत्ता के संबंध में भी जिला शिक्षा अधिकारी ने ग्रामवासियों से जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के समय जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह के साथ सतीश ब्यौहरे एपीसी समग्र शिक्षा राजनांदगांव, ग्राम पंचायत सांगिनकछार की सरपंच पुनीता वर्मा एवं ग्राम सचिव नरेन्द्र वर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU