Rajnandgaon Service सेवा पखवाड़ा के तहत अभिलाषा स्कूल में मूक-बधिर बच्चों को बांटे गए खिलौने, पाठ्य सामग्री

Rajnandgaon Service

Rajnandgaon Service सेवा पखवाड़ा के तहत अभिलाषा स्कूल में मूक-बधिर बच्चों को बांटे गए खिलौने

Rajnandgaon Service राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के दरम्यान बीते दिनों व्यापार प्रकोष्ठ दक्षिण मंडल द्वारा मूक-बधिर व अन्य दिव्यांग बच्चों को खिलौने, पाठ्य सामग्री व बिस्किट-चॉकलेट बांटे गए। व्यापार प्रकोष्ठ दक्षिण मंडल संयोजक जैनम बैद ने बताया कि, नवरात्र के पंचमी तिथि के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा व व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने दिव्यांग बच्चों के बीच समय गुजारा।

Rajnandgaon Service जैनम ने बताया कि, अपने परिजनों से दूर मूक-बधिर व अन्य दिव्यांग बच्चे पूरी लगन से अपना भविष्य गढ़ने की कवायदों में जुटे हैं। अभिलाषा स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं इसमें पूरा योगदान दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांगों को लेकर समाज की सोच बदलने में महत्ती भूमिका निभाई है।

Rajnandgaon Service उनके जन्मदिन के अवसर पर शुरु हुए सेवा पखवाड़ा के तहत इन बच्चों के बीच पहुंचकर हमने खिलौने का वितरण किया। इन बच्चों की मुस्कुराहट में छिपा साहस, धैर्य और लगन हमें प्रेरित करती है।

Rajnandgaon Service उन्होंने कहा कि, सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य ही समाज के प्रति हमारी जवाबदारियों को समझना और उसमें अपनी भूमिका तय करना है। प्रधानमंत्री और भाजपा की सोच हमेशा जनसेवा और कल्याण की रही है। हम परस्पर इस विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं।

इस कार्यक्रम के दौरान अभिलाषा स्कूल में दिव्यांग बच्चों को खिलौने, कॉपी, बिस्किट व चॉकलेट का वितरण किया गया। इस दौरान भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष तरुण लहरवानी, अशोकादित्य श्रीवास्तव, राजू बाफना, राजेश नगवानी, चिंटू सोनी, राहुल जयसवाल, कमलेश वाधवा, तनवीर सिंह भाटिया, दीपक सिन्हा, शैलेंद्र अवचट, रोहित अवचट, अमन जैन, चिराग शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU