(Rajnandgaon news update) विनम्रता,आस्था और धैर्य ही प्रभु को पाने का सबसे आसान उपाय  : छन्नी साहू

(Rajnandgaon news update)

(Rajnandgaon news update) विनम्रता, आस्था और धैर्य ही प्रभु को पाने का सबसे आसान उपाय  : छन्नी साहू

(Rajnandgaon news update) राजनांदगांव। खुज्जी विधायक  छन्नी चंदू साहू लगातार क्षेत्र के दौरे पर हैं। मंगलवार को ग्राम जोशीलमती में चिरचारीकला परिक्षेत्र के भक्त गुहा निषाद जयंती के आयोजित कार्यक्रम में विधायक  साहू शामिल हुईं। इसके बाद वे ग्राम हर्राटोला और गेरुघाट में कार्यक्रमों में भी पहुंची। इस दौरान जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने उनका जगह-जगह स्वागत किया।

(Rajnandgaon news update) ग्राम जोशीलमती में क्षेत्रीय निषाद केंवट समाज भवन में आयोजित भक्त गुहा निषाद जयंती के आयोजन में शामिल होने पहुंची विधायक  साहू ने प्रभु श्रीराम को प्रणाम कर निषाद राज को नमन किया। सामाजिकजनों ने यहां विधायक का सम्मान करते हुए उनका स्वागत किया।

बड़ी संख्या में मौजूद समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए  साहू ने कहा कि-निषादराज की भक्ति ने रामायणकाल में अपना विशेष स्थान बनाया। विनम्रता, आस्था और धैर्य ही प्रभु को पाने का सबसे आसान उपाय है। निषादराज के वंशज आप सभी के बीच उपस्थित होना और ऐसे पावन अवसर पर सहभागी बनना सौभाग्य की बात है।

(Rajnandgaon news update) इस दौरान निषाद समाज के जिला अध्यक्ष दुरपत निषाद (मुन्ना), ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश शर्मा, महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती चंद्रिका वर्मा, चैनसिंग सोनवानी, सेक्टर प्रभारी तामेश्वर साहू, पठानढोड़गी सरपंच मनोज निषाद, जोशीलमती सरपंच  मुलेश्वरी श्याम, कोलिहा लमती सरपंच प्यारेलाल मंडावी, गर्रापार सरपंच बालमुकुंद कुंजाम, महेश बंजारे, मोहित भक्ता, केशवराम निषाद, कनसराम निषाद, मनराखन निषाद, क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष जयंतराम निषाद, दयालूराम निषाद, सचिव मुकेशराम निषाद, कोषाध्यक्ष महेंद्र निषाद, संरक्षक केशवराम, कनसराम, मोहितराम भक्ता, सह सचिव भगत राम निषाद, झड़ीराम, बिसेलाल, बलेश्वर राम, ग्यारसी बाई, सुरेखाबाई सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
.
हर्राटोला में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता

(Rajnandgaon news update) चिरचारीकला संकुल केंद्र की बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम हर्राटोला में किया गया। इस प्रतियोगिता में हर्राटोला के साथ ही ग्राम केसाल, चिरचारीकला, थैलीटोला, ठाकुरबांधा, चोरहा बंजारी, मुंजालकला के स्कूली छात्रों ने हिस्सा लिया। विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने इस आयोजन का शुभारंभ किया।

बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों के साथ ही शालाओं के प्रधान पाठक, शिक्षक भी यहां उपस्थित थे। विधायक साहू ने यहां नौनिहालों से मुलाकात की और उन्हें श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने संबोधन में कहा कि-यह प्रतियोगिता टीम वर्क में बेहतर बनाने और प्रयासों के साथ सफलता के लिए जुझते रहने की सीख देने का माध्यम है। बच्चों को यहां सिर्फ खेल कौशल ही नहीं बल्कि जीवन के सूत्र का ज्ञान भी मिलना चाहिए।

(Rajnandgaon news update) इस दौरान यहां चिरचारी सरपंच पूनम शर्मा, जनपद सदस्य भुनेश्वरी साहू, भीखम देवांगन, राजूसिंह राजपूत, घनश्याम साहू, लोकनाथ साहू, चुनैन सिंह पटेल, कवलूराम पाल, उपसरपंच भग्गूराम, विकासखंड खेलप्रभारी ढालसिंह साहू, रामाधीन यादव, दुर्जन लाल ऊईके, बाबूलाल चंद्रवंशी, गोपाल मंडावी,

कोदूराम चंद्रवंशी, ललित पंडे, प्रधानपाठक चतुरसिंह साहू,  दीपमाला साहू, मोरध्वज साहू, पूनाराम महेश्वरी, संकुल प्रभारी भूषण वाडेकर, सुरेश शुक्ला, पीटीआई आबिक कुरैशी, मनहरण लाल पिथौरा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता  हसीना चंद्रवंशी,  लक्ष्वंतिन बाई, नारद सिंह साहू, जगेश्वर चंद्रे, भरोसा चंद्रवंशी, नेमचंद, सुरखराम, भूषण कंवर, संजय साहू सहित अन्य मौजूद थे।

यहां अतिथियों का स्वागत अंगेश्वरी बाई चंद्रवंशी,अहिल्या बाई चंद्रवंशी,  राधाबाई साहू,  पूर्णिमा धनकर,  रोहिणी धनकर,  भारती पंद्रे ने किया।

गेरुघाट में अंबेडकर भवन का लोकार्पण

विधायक श्रीमती छन्नी साहू ग्राम गेरुघाट में आयोजित संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में भी शामिल हुईं। इसके अलावा उन्होंने यहां अम्बेडकर भवन का भी लोकर्पण किया। यहां उन्होंने-बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की मौजूदगी में उन्होंने भवन को लोकार्पित किया।

आयोजित बालक्रीड़ा प्रतियोगिता में उन्होंने बच्चों से मुलाकात की और विभिन्न खेलों को देखने के साथ ही यहां की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि-बच्चों की प्रतियोगिता में सारे प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।

(Rajnandgaon news update) इस दौरान जिला सरपंच संघ अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, सरपंच गेरुघाट सेवकराम, आमगांव कुमर्दा सरपंच संजीव तुमरेकी, ग्राम पटेल चेतन कुंजाम, उपसरपंच  मोहनीबाई मंडावी, सचिव सुनील कुमार उईके, रोजगार सहायक रोमन साहू, संतकुमार शांडिल्य, पंच चंद्रकला जामुलकर, फगनीबाई शांडिल्य, शैलेंद्री बाई नेताम, भुवन मंडावी, रोहित कुमार मंडावी, पुनतराम कोमरे, भुमिका कंवर, ममता बाई कुंजाम, दिलीप नेताम, हेमंत उईके, भानदास साहू, शंभूराम साहू, चेतनदास मानिकपुरी, हरिशचंद्र नेताम, बीरबल नेताम सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU