Rajnandgaon news today किसानों को मिली सहूलियत, चिरचारीकला में नवीन धान खरीदी केंद्र की स्वीकृति

Rajnandgaon news today

Rajnandgaon news today किसानों को मिली सहूलियत

Rajnandgaon news today राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चिरचारीकला में नए धान खरीदी केंद्र का स्वीकृति मिली है। ग्रामीण लंबे समय से यहां केंद्र की स्थापना की मांग कर रहे थे। ग्राम चिरचारीकला और इसके आसपास के ग्रामीणों को हर साल धान शासन को बेचने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही थी। क्षेत्रीय किसानों की इस मांग पर विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने पहल की थी और शासन से चिरचारीकला में धान खरीदी केंद्र की मांग रखी थी। इस सत्र में यहां धान उपार्जन केंद्र की स्वीकृति से क्षेत्रीय किसानों में हर्ष है।

Rajnandgaon news today ग्राम चिरचारीकला में नवीन धान खरीदी केंद्र की शुरुआत से क्षेत्रीय किसानों को जो राहत मिलेगी उससे वह गदगद हैं। उन्होंने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के साथ ही स्थानीय विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू का आभार व्यक्त किया है।

Rajnandgaon news today स्थानीय व आसपास के ग्रामीण शत्रुघ्न प्रसाद मिश्रा, पूनम शर्मा, रिखी राम साहू, गोपाल सोनी, रोशन वैष्णव, कंसराम दमोह, प्रीतराम, छोटेलाल, हरिचंद, नरेंद्र दमोहे, सुरेश शर्मा, विक्रम साहू, चेमुन साहू, तुलसी साहू, भागवत मिर्चाला, मदन साहू, यशवंत चंद्रवंशी, संतोष, लतेल यादव, जंगलू राम चंद्रवंशी, भग्गू मंडावी और महेश चंद्रवंशी ने कहा कि, अब धान को उपार्जन केंद्र तक पहुंचाने में सहूलियत मिलेगी। हमें कम दूरी तय करनी है और यहां लंबी लाईन से भी छुटकारा मिल जाएगा।

Rajnandgaon news today विधायक छन्नी साहू ने ग्रामीणों की प्रतिक्रिया पर कहा कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार के लिए किसान हित को सर्वोपरी है। न्याय योजना हो या सहूलियत के लिए सहकारी बैंकों की नई शाखाओं की स्थापना या फिर नवीन धान खरीदी केंद्र। उन्होंने चिरचारीकला क्षेत्र के किसानों को बधाई देते हुए कहा कि, अब किसानों को टोकन के लिए भी लाईन लगाने की जरुरत नहीं है। सरकार ने इसके लिए भी एंड्राईड एप्प जारी किया है।

विधायक का आभार जताने वालों में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रितेश जैन अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता आलाली राम यादव, विपिन यादव, राहुल तिवारी, संजीव गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि एकनाथ सिन्हा, ब्लॉक किसान कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र पाल, जयपाल यादव,  पुष्पा सिन्हा, नेहरू लाल साहू, प्रकाश शर्मा, भीखम देवांगन, राजूसिंह राजपूत, खलील कुरैशी, प्यारे मंडावी, ईश्वर बंदे, सुरेश महाराज, पूनम शर्मा, रिखी साहू, हिरामन पाल, खेदूराम पाल, लोकनाथ साहू, धर्मेंद्र साहू, ललित साहू, पूरण नेताम, रोशन साहू, सुभाष ठाकुर, रघुवीर सेवता, राजू सिन्हा सोनू खान, मनेश पाल, अनिल बाघमारे, रामखिलावन धनकर, कमलेश साहू, जगेसर सांग, आरिफ खान, राजील कुरैशी आदि शामिल थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU