Rajnandgaon latest update : कुलबीर छाबड़ा ने शहरवासियों को दी महावीर जयंती की बधाई

Rajnandgaon latest update :

Rajnandgaon latest update कुलबीर छाबड़ा ने शहरवासियों को दी महावीर जयंती की बधाई

Rajnandgaon latest update राजनांदगांव। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान वर्धमान महावीर जी की जयंती के पावन अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने शहर व जिले वासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है। कुलबीर ने बधाई देते हुए कहा कि भगवान महावीर स्वामी का जन्म समाज को सत्य, अहिंसा व सन्मार्ग की राह पर लाने के लिए हुआ था। कुलबीर ने कहा कि भगवान महावीर स्वामी के बताये रास्ते पर चल कर ही मनुष्य जीवन में मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है और उनके बताये मार्ग पर चल कर ही हम एक-दूसरे के प्रति व सभी जीव-जंतुओं के प्रति दया का भाव रख कर लोक कल्याण के कार्य को आगे बढ़ा सकते हैं।

Rajnandgaon latest update कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को महावीर जयंती मनाई जाती है। महावीर स्वामी का जन्म बिहार के कुंडाग्राम में हुआ था, जिन्हें बचपन में वर्धमान कहा जाता था। कुलबीर ने कहा कि 30 वर्ष की आयु में भगवान महावीर ने महलों के सुख को त्याग कर सत्य की खोज में जंगलों की ओर चले गए।

घने जंगलों में रहते हुए इन्होंने बारह वर्षों तक कठोर तपस्या की, जिसके बाद ऋजुबालुका नदी के तट पर साल वृक्ष के नीचे उन्हें कैवल्य ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। भगवान महावीर ने समाज के सुधार और लोगों के कल्याण के लिए उपदेश दिए और आज उन्हीं उपदेशों को आत्मसात कर के हम सब खुद का व समाज का कल्याण कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU