Rajnandgaon Latest News खुज्जी में विकास कार्यों के लोकार्पण-घोषणा का सिलसिला जारी

Rajnandgaon Latest News

Rajnandgaon Latest News खुज्जी में विकास कार्यों के लोकार्पण-घोषणा का सिलसिला जारी

Rajnandgaon Latest News राजनांदगांव। पवित्र कार्तिक मास के अवसर पर खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में निरंतर धार्मिक और सांस्कृति आयोजन किए जा रहे हैं। इस दौरान विकास पथ पर अग्रसर क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में विकास कार्यों के लोकार्पण और शुभारंभ का सिलसिला भी जारी है।

Rajnandgaon Latest News विधायक  छन्नी चंदू साहू ने ग्राम चोरहाबंजारी और सिंगरायटोला में नव निर्मित भवनों का लोकार्पण ग्रामीणों की मौजूदगी में किया।
ग्राम पंचायत मुंजाल पाथरी के आश्रित ग्राम चोरहाबंजारी में विधायक निधि से लगभग ढाई लाख रुपए की लागत से निर्मित कलामंच का लोकार्पण विधायक  छन्नी साहू द्वारा किया गया।

Rajnandgaon Latest News यहां ग्रामवासियों व युवा समिति द्वारा रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसमें हिस्सा लेने दूर-दूराज से युवा यहां पहुंचे थे। विधायक ने आयोजकों और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कला-कौशल में निखार लाने निरंतर अभ्यास और प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास को निरंतर गति देने का प्रयास सदैव जारी रहेगा।

Rajnandgaon Latest News इस दौरान ग्राम चिरचारी कला सरपंच  पुनम शर्माए प्रहलाद मिश्रा, उप सरपंच नरेंद्र दमोहे, रिखीराम साहू, पुनेश्वर सहारे, दुर्गेश पाटिल, तलेश्वर सहारे, भीमराव बारसागढ़े, फागुराम चंद्रवंशी, चंद्रहास मेश्राम, अजय पाटिल, सुनील चंद्रवंशी, घनश्याम सोरी, शोभाराम निषाद, बसंत चंद्रवंशी, दिलराज सिंगारे, लुकेश बोरकर, राकेश गंगासागर, थानुराम ठाकुर, बिरेंद्र चंद्रवंशी, तोरण चंद्रवंशी, परमानंद भंडारी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

इसी तरह ग्राम सिंगरायटोला में दीपावली के अवसर पर रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह में विधायक श्रीमती साहू ने शिरकत की। इस दौरान विधायक निधि से 2 लाख की लागत से बनने वाले कला मंच की घोषणा कर क्षेत्रवासियों को सौगात दी। कार्यक्रम के दौरान नन्हें बच्चों का मनमोहक डांस भी देखा।

इस दौरान छोटे लाल कटेगा, गौतरिया कल्लो, ललित मंडावी, काशी राम, छगन लाल, हरिराम अम्बादे,यमुना बाई, भुवन सिंह, वीरेंद्र कुमार, नरेंद्र कोमरे, गौर सिंह, कनक कोमरे, चरण लाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व अन्य मौजूद रहे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU