Rajnandgaon latest news प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य को लेकर हमारी सरकार संवेदनशील है : छन्नी साहू

Rajnandgaon latest news  राजनांदगांव। प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना का शुभारंभ बीते शनिवार खुज्जी विधायक  छन्नी चंदू साहू ने ग्राम रेंगाकठेरा में किया। इस योजना के माध्यम से पैथॉलाजी जांच, नेत्र जांच, जागरूकता के अभाव में होने वाले अकाल मृत्यु को रोकना, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना, कुपोषण दर कम करना आदि है।

शुभारंभ के अवसर पर विधायक  छन्नी चंदू साहू ने कहा कि हर एक व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर हमारी सरकार संवेदनशील है और हम उनकी जरूरतों को पूरा करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। साप्ताहिक हाट बाजारों में चिकित्सक, पैरा मेडिकल टीम के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य उपचार किया जा रहा है। हाट-बाजार में लगाए गए स्वास्थ्य शिविरों में मलेरिया, फाइलेरिया, टीबी, डायरिया, कुपोषण, एनीमिया, सिकलसेल, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज के साथ ही गर्भवती महिलाओं के ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन के अलावा गर्भधारण परीक्षण भी किया जाएगा।

Prayas Residential School : प्रयास आवासीय विद्यालय कक्षा 9वी हेतु काउंसलिंग 5 जून से शुरू
विधायक छन्नी साहू ने कहा कि जानकारी एवं अशिक्षा के कारण अंदरूनी इलाके के ग्रामीण आसपास के बैगा-गुनिया और सिरहा से झाड़-फूंक के जरिये अपना इलाज करवाते थे। सही इलाज के अभाव में उनकी मृत्यु तक हो जाती थी। उन दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना अब बेहद लाभदायक सिद्ध हो रहा है।
इस दौरान विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने स्वयं चश्मा वितरण भी किया।

कार्यक्रम के दौरान बीएमओ डॉ. धु्रवे, छोटेलाल कटेंगा, सरपंच हुमन चंद्रवंशी, पटेल कुंवर सिंह ठाकुर, माखन साहू, कन्हैया नेताम, जसवंत साहू, जनपद सदस्य द्वारका सहारे, ललित मंडावी, भैय्याराम कुंजाम, मोहन साहू, सरजू साहू, दुखूराम पैंकरा सहित ग्रामवासी मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU