Rajnandgaon Latest News लोकतांत्रिक मूल्‍यों को और मजबूत बनाने का उद्देश्‍य लेकर कांग्रेस पहुंच रही है जन-जन तक  – चंदू साहू

Rajnandgaon Latest News

Rajnandgaon Latest News कोलिहालमती से शुरु हुई हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा, दर्जनभर गांवों में किया जनसंपर्क

Rajnandgaon Latest News राजनांदगांव। खुज्‍जी विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा ग्राम नुन्हाटोला से शुरु हुई। ग्राम कोलिहालमती, कोलियारी, खोराटोला, गर्रापार, केशाल, जोशीलमती, हर्राटोला, चिरचारीकला होते हुए यात्रा का समापन देर शाम को ग्राम चोरहाबंजारी में हुआ। यात्रा में कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के अलावा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण शामिल हुए।

यात्रा के दौरान विधायक प्रतिनिधि व किसान नेता चंदू साहू ने गांवों में घर-घर पहुंचकर जनसंपर्क किया। उन्‍होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार की योजनाओं पर चर्चा की और स्‍थानीय मुद्दों पर बात की। अलग – अलग स्‍थानों पर नुक्‍कड़ सभा और चौपाल भी लगी। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने यात्रा का स्‍वागत करते हुए नेताओं को अभिनंदन किया।

Rajnandgaon Latest News  हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू ने कहा कि – लोकतांत्रिक मूल्‍यों को और मजबूत बनाने का उद्देश्‍य लेकर कांग्रेस जन-जन तक पहुंच रही है। गांवों के घर-घर और हर एक व्‍यक्ति तक पहुंचकर हमारे नेता, कार्यकर्ता उनसे बातचीत कर रहे हैं। स्‍थानीय समस्‍याओं की जानकारी मिलने पर उसके निराकरण के प्रयास हो रहे हैं तो वहीं मांगों पर विधायक  छन्‍नी साहू के माध्‍यम उच्‍च्‍स्‍तरीय कोशिशें की जा रही हैं। क्षेत्र को इन प्रयासों से कई बड़ी सौगातें भी हासिल हुई है।

Rajnandgaon Latest News  विधायक प्रतिनिधि डॉ. प्रकाश शर्मा ने कहा कि – चार वर्षों में कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में खुशहाली लायी है। ग्रामीण अर्थव्‍यवस्‍था को केंद्र में रखकर तैयार की गई जनहितैषी योजनाओं से नागरिकों के बड़ा लाभ मिला है। प्रदेश में बेरोजगारी दर में देश में सबसे कम है। बिहान, गौठान और महिला समूहों को अवसर देकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में गंभीर प्रयास किए गए हैं। भूपेश सरकार ने विकास का ढांचा मजबूत किया है।

ब्‍लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्‍यक्ष जयपाल यादव ने कहा कि – हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा विधानसभा क्षेत्र के हर एक गांव में आखिरी व्‍यक्ति तक पहुंच रही है। यह जनअभियान विशाल रुप ले चुका है। 26 जनवरी से जारी यात्रा में तकरीबन पौने तीन सौ गांवों की यात्रा हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं ने की है। इससे पहले ऐसी यात्रा नहीं देखी गई है। उन्‍होंने कहा कि – यात्रा को मिल रहे प्रतिसाद से ही स्‍पष्‍ट है कि कांग्रेस का हाथ मजबूत है और लोग इससे जुड़कर इसे और मजबूत बना रहे हैं।

Rajnandgaon Latest News  यात्रा के दौरान प्रकाश शर्मा, जयपाल यादव, भीखम देवागन, राजू सिंह राजपूत, धर्मेंद साहू, श्रीमती भूनेश्वरी साहू, प्यारे मंडवी, तमेश्वर साहू, मनी नेताम, रामायण साहू, त्रिलोचन साहू, लोखनाथ साहू,  पूनम शर्मा, सुरेश शर्मा, प्रहलाद मिश्रा, दयादास चंद्रवंशी, कमलदास रात्रे, लखन साहू, बालचंद चंद्रवंशी, बलमकुंद कुंजाम, पुराण साहू, कैलाश साहू, भगवती साहू, ग्वाल यादव, राजेश साहू, भागवत साहू, चंद्रकांत साहू सहित अन्‍य मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU