Rajnandgaon Chhattisgarh : जंगली हाथियों के हमले से 3 ग्रामीणों की मौत
Rajnandgaon Chhattisgarh,: राजनांदगांव और बालोद जिलों में जंगली हाथियों के हमले में बृहस्पतिवार को एक महिला के साथ तीन और लोगो की मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा ये जानकारी प्राप्त हुई

Also read :South East Central Railway Bilaspur : अधोसंरचना विकास के नाम पर रेलवे बोर्ड ने फिर रद्द की ट्रेनें..
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राजनांदगांव जिले के मोहला क्षेत्र में जंगली हाथियों के हमले में दो ग्रामीणों की मौत हो गई है वहीं बालोद जिले में जंगली हाथी ने अपने पंजो द्वारा एक महिला को कुचलकर व्ही पर मार डाला

उन्होंने बताया कि वन विभाग को जानकारी प्राप्त हुई है कि 23 हाथियों का दल मोहला क्षेत्र के पानाबरस, भैसबोड़ और आसपास के गांवों में मौजूद है। हाथियों ने गांवों में मकानों में तोड़फोड़ भी की है।
अधिकारियों ने बताया कि जब हाथियों का दल भैसबोड़ गांव में था तभी 37 वर्षीय संतलाल मंडावी उनकी चपेट में आ गया और कुचल कर उसकी मौत मौके पर ही हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद ग्रामीणों को जंगल मे जाने से मना किया गया लेकिन इसके बावजूद देर शाम 45 वर्षीय रामभरोसे जंगल मे चला गया जहां हाथियों के कुचलने से उसकी मौत मौके पर ही हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि एक और घटना में बालोद जिले में हाथियों के हमले में मोतिन बाई नागवंशी नामक (65) महिला की मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि गाँव वालों को जंगल जाने से मना किया गया है। मृत ग्रामीणों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जा रही है।