Rajnandgaon CG News कोई काफिला न ही कोई वीआईपी प्रोटोकॉल, विधायक छन्नी साहू ने मोपेड में किया क्षेत्र का दौरा

Rajnandgaon CG News

Rajnandgaon CG News गांवों का दौरा करने मोपेड पर सवार होकर निकली विधायक

Rajnandgaon CG News राजनांदगांव। कोई काफिला न ही कोई वीआईपी प्रोटोकॉल…खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू एक बार फिर सादगी के साथ लोगों के बीच पहुंची। अपने गृहग्राम पैरीटोला से मोपेड पर सवार होकर निकली विधायक ने कई गांवों का दौरा किया। इस बीच कभी वे खेत में धान काटती महिलाओं की मदद करती दिखीं तो किसी बाजार में सब्जियां खरीदती रहीं।

Rajnandgaon CG News विधायक की इस सादगी भरी मौजूदगी में सहज क्षेत्रवासियों ने उनसे चर्चा की। सामान्य जनसंपर्क के दौरान पथराटोला के रास्ते से गुजरते वक्त साहू खेत में धान काट रही महिलाओं के पास रुक गईं। यहां मौजूद चंपा बाई, कविता बाई, पनिहारिन बाई, मिलापा बाई, जीनत बाई, उत्तम बाई, गणेश्वरी, जयपाल यादव, पुष्पा सिन्हा और प्रभुराम चंद्रवंशी से बातचीत करते हुए उन्होंने खुद भी फसल काटने में उनकी मदद की। उन्होंने इस बार की फसल पैदावर की जानकारी ली।

Rajnandgaon CG News किसानों ने उन्हें बताया कि, फसल अच्छी हुई है। कुछ नमी रह गई है इसलिए कटाई में देर हो रही है। किसानों ने उन्हें बताया कि, सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है। न्याय योजना के तहत मिलने वाली राशि से उन्हें बड़ी मदद मिल रही है। विधायक  साहू ने इस पर खुशी जताते हुए उन्हें अच्छी फसल के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि, अगहन का महिना हम कृषक वर्ग के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। शरद ऋतु में प्रकृति हमें अन्न से परिपूर्ण कर देती है। मौसम में आया बदलाव नई ऊर्जा और उमंग लेकर आया है।

Rajnandgaon CG News इसी क्रम में उन्होंने कल्लुबंजारी व जयसिंहटोला स्थित धान खरीदी केंद्रों में पहुंचकर वहां की जा रही खरीदी का जायाज लिया। उपार्जन केंद्रों में किसी भी तरह की समस्या का उन्होंने त्वरित निदान किए जाने के निर्देश प्रबंधक को दिए। यहां विधायक साहू ने किसानों से भी बात की। जनसंपर्क के दौरान श्रीमती साहू विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख ग्राम गैंदाटोला में साप्ताहिक बाजार में पहुंची। यहां उन्होंने हरी व ताजी सब्जी की खरीददारी की।

अपने दौरे के बीच उन्होंने ग्रामीणों के आवागमन का सुगम बनाने गैंदाटोला से लुलीकसा के बीच 3 करोड़ 57 लाख 77 हजार की लागत से तैयार किए जा रहे पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद ठेकेदार से उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जानकारी ली।

पुल निर्माण जल्द पूरा किए जाने के निर्देश पर ठेकेदार ने आश्वासन दिया कि कार्य दिसंबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि प्रकाश शर्मा, ब्लाक उपाध्यक्ष जयपाल यादव, महिला कांग्रेस महामंत्री पुष्पा सिन्हा, भीखम देवांगन, राजू राजपूत, आरिफ खान के साथ साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Rajnandgaon CG News अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कल्लूबंजारी मोपेड पर पहुंची विधायक को देखकर ग्रामीण हैरान रह गए। उन्होंने विधायक साहू का अभिवादन किया। यहां शासन की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती सायकिल योजना अंतर्गत कक्षा नवमी की 26 छात्राओं को साइकल वितरण किया गया।

इस दौरान  साहू ने कहा कि, हमारे शासन की मंशा है कि सभी छात्र-छात्राओं को योजनाओं का लाभ मिले। पढ़ाई के आगे कोई भी बाधा न आये ऐसा हमारी सरकार चाहती है। उन्होंने छात्र व छात्राओं से कहा कि वे पालकों व शिक्षकों के अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करें और अच्छी मेहनत कर सफलता प्राप्त करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU