Rajnandgaon : त्रि दिवसीय सदज्ञान यज्ञ समारोह आयोजित

Rajnandgaon :

Rajnandgaon  विधायक छन्‍नी चंदू साहू ने संतो से लिया आशीर्वाद

 

Rajnandgaon राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा के छुरिया क्षेत्र के ग्राम कल्‍लूटोला में त्रि दिवसीय सदज्ञान यज्ञ समारोह आयोजित हुआ। यहां प्रखर क्रांतिकारी संत रामशंकर साहेब जी, बिहार संत गुरमुख साहेब, शीतल साहेब भूषण साहेब, आदित्य साहेब जी का प्रवचन कार्यक्रम हुआ।

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/
जिसमे बड़ी संख्या में भक्तों ने कथा श्रवण का लाभ लिया। इस सदज्ञान यज्ञ समारोह के माध्‍यम से संत कबीर की उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।

Rajnandgaon इस त्रि दिवसीय पावन आयोजन में मंगलवार को खुज्‍जी विधायक श्रीमती छन्‍नी चंदू साहू ने भी शिरकत की। यहां उन्‍होंने संतों का आशीर्वाद लिया और उनका प्रवचन सुन कर धर्म लाभ लिया।

संत कबीर के उपदेशों के माध्‍यम से संतो ने उपस्थित लोगों को जीवन के मूल्‍य, सार्थकता और उद्देश्‍यों की जानकारी दी। यह आयोजन 23 से 25 अप्रैल तक आयोजित हुआ।

Sakti Police : बाइक के डिक्की से रूपये चोरी करने वाले को 24 घंटे के अंदर सक्ती पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखिये VIdeo
Rajnandgaon  इस दौरान संतों ने कहा कि संत कबीर दास जी ने समाज में हो रहे अत्याचारों और कुरीतिओं को ख़त्म करने की बहुत कोशिश की, जिसके लिये उन्हें समाज से बहिष्कृत भी होना पड़ा, परन्तु वे अपने इरादों में अडिग रहे और अपनी अंतिम श्वास तक जगत कल्याण के लिये जीते रहे। भक्ति काल में जन्म ले कर उन्होंने ऐसी अद्भुत रचनाएँ की, कि वे अमर हो गए।

Rajnandgaon  उन्होंने अपना पूरा जीवन मानव मूल्यों की रक्षा और मानव सेवा में व्यतीत कर दिया वे शुरू से समाज में प्रचलित पाखंडों, कुरीतियों, अंधविश्वास, धर्म के नाम पर होने वाले अत्याचारों का खंडन और विरोध करते थे, और शायद यही वजह है की इन्होंने निराकार ब्रह्म की उपासना की।

संतों ने कहा कि कबीर दास जी के भजन और दोहे आज भी घर-घर में बजाये जाते हैं और यह प्रदर्शित करता है की वे अपने आप में एक बहुत बड़े महात्मा थे।

Rajnandgaon  उनका मानना यह था की सब जाती, धर्म एक है और हम सब के अन्दर खुदा या भगवन का वास है, इस लिये स्वयं के विचार शुद्ध रखो यही सबसे बड़ी भक्ति है।

National Institute of Agricultural Extension
National Institute of Agricultural Extension : डिप्लोमा इन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन सर्विसेस फॉर इनपुट डीलर पाठ्यक्रम हेतु आवेदन 15 मई तक

विधायक छन्‍नी चंदू साहू साथ उक्‍त कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रकाश यादव, आदिवासी ध्रूव गोड़ समाज अध्यक्ष रघुवीर सेवता जी, सरपंच हौसी लाल, युवना हिरवानी साहू भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU