Rajnandgaon : माता भानेश्वरी जयंती पर प्रदेश स्तरीय आयोजन की तैयारी

Rajnandgaon :

Rajnandgaon माता भानेश्वरी जयंती पर प्रदेश स्तरीय आयोजन की तैयारी

Rajnandgaon राजनांदगांव। आगामी 9 मई को प्रदेश स्तरीय माता भानेश्वरी जयंती के आयोजन की तैयारियां साहू समाज ने शुरु कर दी है। इस परिप्रेक्ष्य में ही ग्राम सिंघोला में साहू संघ के जिला अध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व में आवश्यक बैठक आयोजित हुई। माता भानेवश्री मंदिर के प्रांगण में आयोजित बैठक में कार्यक्रम की रुप रेखा पर चर्चा की गई।

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/
मां भानेश्वरी का जन्मोत्सव मनाने के लिए जिला साहू संघ और मां भानेश्वरी शक्तिपीठ सिंघोला द्वारा संयुक्त आयोजन की तैयारियां हो रही है। गौरतलब है कि राजनांदगांव जिला के ग्राम सिंघोला देवी माता भानेश्वरी की कर्मभूमि है। यहां भव्य आयोजन का निर्णय साहू संघ ने लिया है।

Korba Collector : जिला दण्डाधिकारी ने दीप नंदा उर्फ गुल्ली को किया जिला बदर
Rajnandgaon ग्राम सिंघोला में माता भानेश्वरी की जयंती प्रतिवर्ष मनाई जाती है। पिछले समय जिला स्तरीय आयोजन सिंघोला में हो चुका है। माता की जयंती पर पहली बार प्रदेश स्तरीय आयोजन का निर्णय लिया गया है। प्रदेश, जिला व तहसील और मंडल सहित ग्रामीण पदाधिकारी आयोजन की तैयारियों में लगे हुए हैं। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के सामाजिक पदाधिकारी शामिल होंगे।

Rajnandgaon बैठक में पदाधिकारियों ने आयोजन को लेकर अपने-अपने विचार और सुझाव रखे। अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा कि यह कार्यक्रम भव्य स्तर पर आयोजित होने जा रहा है। सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठित होकर पूरी तन्मयता से इस आयोजन की तैयारियां हमें करनी है। उपाध्यक्ष मदन साहू ने कहा कि-माता की जयंती का प्रदेश स्तरीय आयोजन के निर्णय से ही सभी में उत्साह के साथ नई ऊर्जा का संचार हुआ है। ग्राम सिंघोला में होने वाले इस आयोजन में किसी तरह की कमी नहीं रहेगी।

Rajnandgaon बैठक में भागवत साहू,अंजनी साहू, हुमन साहू, मदन साहू, शैलेंद्र साहू, नीलमणी साहू, मोती साहू, अंजू साहू, महेंद्र साहू, महेश्वर साहू, गीता साहू, मुनेश्वरी साहू, चंद्र भूषण साहू, माधव साहू, डॉ. महेश साहू, शिवकुमार साहू, तुल दास साहू, कामता प्रसाद, मुकेश साहू, रोशन साहू, जगत साहू, गुरचरण साहू, लखनलाल साहू, तारा साहू, सुरेश साहू, देवी लाल, मनोज, हजारी राम, संतोष, श्यामसुंदर, मेहतरु राम, भुवन लाल, पुराणिक, श्याम कुमार, दीनानाथ, लोकेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU