You are currently viewing Rajiv murder case राजीव हत्याकांड के चार दोषियों को 10 दिन में निर्वासित करने के आदेश
Rajiv murder case राजीव हत्याकांड के चार दोषियों को 10 दिन में निर्वासित करने के आदेश

Rajiv murder case राजीव हत्याकांड के चार दोषियों को 10 दिन में निर्वासित करने के आदेश

Rajiv murder case राजीव हत्याकांड 

Rajiv murder case चेन्नई !  उच्चतम न्यायालय के आदेश पर जेल से रिहा किये जाने के बाद तमिलनाडु में तिरुची के विशेष शिविर में रखे गये पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड के चारों दोषियों को 10 दिन में उनके स्वदेश भेजने का आदेश दिया गया है।


Rajiv murder case तिरुची जिला कलेक्टर एम. प्रदीप कुमार ने सोमवार को शिविर का निरीक्षण के बाद पत्रकारों को यह जानकारी दी।


Rajiv murder case वह चारों दोषियों मुरुगन उर्फ ​​श्रीहरन,संथन, जयकुमार और रॉबर्ट पायस को वापस भेजने में कितना समय लगेगा इस सवाल का जवाब दे रहे थे।


कलेक्टर ने कहा कि अपने देश की प्रक्रिया के अनुसार यहां से संबंधित देश को एक पत्र भेजा जाएगा, उसके बाद संबंधित देश इस बात को सत्यापित करेगा कि वे उस देश नागरिक है और जवाबी पत्र देगा।


Rajiv murder case उन्होंने बताया कि इस तरह सभी औपचारिकतायें पूरी करने के बाद उन्हें उनके मूल देश में निर्वासित कर दिया जायेगा। इस प्रक्रिया में करीब 10 दिन का समय लग जायेगा।

Leave a Reply