(Rajiv Mitan Youth Club) राजीव मितान युवा क्लब : प्राकृतिक गोबर पेन्ट ईकाई का अवलोकन

(Rajiv Mitan Youth Club)

(Rajiv Mitan Youth Club) राजीव मितान युवा क्लब : प्राकृतिक गोबर पेन्ट ईकाई का अवलोकन

(Rajiv Mitan Youth Club)

(Rajiv Mitan Youth Club) चारामा। सराधुनवागांव गौठान में आबकारी मंत्री कवासी लखमा के द्वारा जिला बस्तर ब्लॉक जगदलपुर व बकावण्ड से एक्पोजर विजीट/ व्यवहारिक अध्ययन हेतु आयेे महिला स्व. सहायता समूह सदस्यों व राजीव मितान युवा क्लब के 22 सदस्यों का व्यवहारिक अध्ययन के उद्घाटन सत्र सराधुनवागांव गौठान रीपा में शुभारंभ किया गया। इस अवसर प्रशिक्षण में आये सदस्यो एवं कर्मचारियों का उत्साह वर्धन किया ।

सराधुनवागांव गौठान चारामा की तरह गोबर पेन्ट निर्माण एवं मुर्गी पालन, सब्जी उत्पादन का प्रशिक्षण लेकर अपने जिले में उत्पादन करने के लिये सभी को प्रेरित किया । तथा माननीय मंत्री द्वारा सराधुनवागांव गौठान में समूह सदस्यो द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधिया जैसे – अंडा उत्पादन ईकाई, वर्मी कम्पोस्ट खाद, मुर्गी पालन एवं सब्जी बाडी सभी गतिविधियों निरीक्षण किया गया।

(Rajiv Mitan Youth Club) इस अवसर पर सागर महिला कलस्टर संगठन की अध्यक्ष जागेश्वरी भास्कर द्वारा प्राकृतिक गोबर पेन्ट ईकाई का अवलोकन कराया गया। अभी तक कुल 4500 लीटर पेन्ट का उत्पादन किया गया जिसमें से 1613 लीटर विक्रय किया गया जिससे कुल आय 335456.00 रूपय की प्राप्ति हुई।

मंत्री द्वारा जिला प्रशासन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चारामा व बिहान टीम की प्रशंसा करते हुए कहा इसी प्रकार सरकार की योजनाओं को हर जिले में क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिससे छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवा युवतियों व समूह सदस्यों को रोजगार मिल रहा है।

(Rajiv Mitan Youth Club) निरीक्षण के दौरान गौ सेवा आयोग के सदस्य नरेन्द्र यादव ने बिहान टीम के मार्गदर्शन से समूह सदस्य स्वालम्बी हो रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण सराधूनवागांव में सागर महिला कलस्टर संगठन की महिला सदस्यों द्वारा प्राकृतिक गोबर पेन्ट ईकाई का संचालन व समूह सदस्यों द्वारा लगाई सब्जी बाड़ी एवं अण्डा उत्पादन है।

निरीक्षण दौरान हिरवेन्द्र साहु, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चारामा जी. एस. बढ़ाई, डॉं. के.के. देव, एम. के पाण्डेय, खगेश्वर जोशी, बिहान टीम व गौठान में कार्य करने वाले सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU