Rajhara News राजहरा का विकास देखने तरस गई नगर की जनता विकास कार्य शून्य में

Rajhara News

Rajhara News राजहरा का विकास देखने तरस गई नगर की जनता विकास कार्य शुन्य में

Rajhara News दल्ली राजहरा ! कभी लगभग एक लाख की आबादी वाला दल्लीराजहरा नगर की आबादी तेजी से घटते हुए लगभग 45000 हो चुकी है बीएसपी के सौतेले पन और सरकार की अनदेखी की वजह से नगर का विकास थम गया है नगर में मूलभूत सुविधाओं के अभाव और मेडिकल रोजगार आवास के नहीं होने से नगर में पलायन लगातार बढ़ रहा है नगर के लिए आवश्यक सेवाओं को लेकर सरकार और बीएसपी के उदासीनता से आने वाले समय में दल्लीराजहरा की स्थिति और भी खराब होने की आशंका बढ़ गई है !

Rajhara News गौरतलब है कि 50 के दशक में दूसरी पंचवर्षीय योजना के तहत भिलाई स्टील प्लांट की स्थापना के साथ ही दल्ली राजहरा नगर भी अस्तित्व में आ गया था दल्ली राजहरा के आयरन ओर माइंस के लौह अयस्क से भिलाई सहित आसपास के अनेकों जिलों का विकास लगातार होता रहा वहीं दल्ली राजहरा नगर में आबादी के साथ अन्य मेडिकल शिक्षा रोजगार व्यापारिक और खेल के विकास भी लगातार होता चला गया

Rajhara News दल्ली राजहरा माइंस की वजह से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए हजारों मजदूरों को काम मिला बच्चों की शिक्षा के लिए अनेकों प्राइमरी और हाई स्कूल खुल गए बीएसपी के हजारों कर्मियों और मजदूरों के कारण नगर में व्यापारिक संस्थाओ को भी काफी फायदा मिला रोजगार शिक्षा के अवसर का लाभ उठाने हजारों की संख्या में लोग नगर में बसने लगे जिससे खेल धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा मिला लेकिन बीते दो दशक से दल्ली देना के खदानों से आयरन और में कमी आने के बाद हालात तेजी से बदलने लगे बीएसपी द्वारा मुनाफा कमाने के लिए ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देने के साथ ही राजहरा नगर की शुरुआत हो गई ठेकेदारी प्रथा और मजदूरों बीएसपी के आला अधिकारी के कारण बीएसपी के हजारों मजदूरों की नौकरी छीन ली गई !

Rajhara News जिससे बड़ी संख्या में मजदूर कर्मचारियों ने नगर से पलायन कर लिया वही आबादी घटने का असर शिक्षा पर भी पड़ा बीएसपी के अनेक प्राइमरी और हाई स्कूल बंद कर दिए गए बीएसपी में नियमित कर्मचारियों की संख्या में गिरावट आने के साथ ही कर्मचारियों को दी जा रही सुविधाएं बंद होनी शुरू हो गई जिसका असर बीएसपी की स्वास्थ्य सेवाओं पर भी पड़ा बताया जाता है दल्ली राजहरा बीएसपी हॉस्पिटल मैं मरीजों को स्वास्थ्यसे जुड़ी सभी आवश्यक सेवाएं मिलती थी आज वह सभी सेवाएं में काफी कटौती कर दी गई है !

Rajhara News विशेषज्ञ डॉक्टरों के अभाव में मरीजों को सेक्टर 9 भिलाई हॉस्पिटल में रेफर कर दिया जाता है इसी तरह बीएसपी के कर्मियों की संख्या घटने से बीएसपी के अधिकांश आवासी बिल्डिंग में निवासरत लोगों की संख्या घटकर आधी से भी कम हो गई है

Rajhara News  बीएसपी के आवासीय बिल्डिंग और मकान खंडहर होने लगे हैं एक और बीएसपी में आयरन और का उत्पादन वी लगातार घटता जा रहा है वहीं बीएसपी के द्वारा दल्ली राजहरा माइंस के साथ सौतेला व्यवहार बढ़ता जा रहा है आरा के लोगों को दी जा रही सुविधाएं धीरे-धीरे बंद हो रही है वहीं शासन द्वारा भी राजहरा नगर के विकास को लेकर बेहद लापरवाह साबित हो रहा है राजहरा नगर के विकास को लेकर आम लोगों से लेकर विभिन्न संगठनों व्यापारी संघ द्वारा नगर में 100बिस्तर हॉस्पिटल केंद्रीय विद्यालय।

Rajhara News पॉलीटिकल कॉलेज मेडिकल कॉलेज मुख्य सड़क मार्ग उम्मीदवार काम करने बायपास रोड की मांग काफी अरसे से की जा रही है वही दल्ली राजहरा में पांडर दल्ली 256 क्षेत्र ट्यूबलर कैंप पावर हाउस पुराना बाजार क्षेत्र में बसे लोगों को लगातार 60 साल से निवासरत रहने के बाद भी आज तक पट्टा नहीं मिल पाया है इस तरह 270 और 130 एकड़ में बसे लोगों को अतिशीघ्र पट्टा दिए जाने की मांग भी अभी तक पूरी नहीं होने से लोगों का पलायन लगातार बढ़ता जा रहा है नगर में आवास के लिए पट्टा रजिस्ट्री नहीं होने से मकान बना पाना बेहद मुश्किल हो गया है !

Rajhara News उक्त सभी समस्याओं को दूर किए जाने की मांग हो रही है लेकिन नहीं बीएसपी प्रशासन अपनी खाली पड़ी जमीन देने को तैयार है नहीं शासन के लोगों को पट्टा देने के लिए कोई योजना बना रही है

Rajhara News  लोगों का कहना है कि बीएसपी और रेलवे द्वारा दल्ली राजहरा नगर के साथ लगातार शोषण और अन्याय किया जा रहा है बीएसपी पिछले छह दशक से दल्ली राजहरा माइंस से आयरन और लगातार दोहन कर रहा है लेकिन नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए आज तक कुछ नहीं कर सका है सिर्फ अब तक आश्वासन नहीं देता आया है इसी तरह रेलवे द्वारा लगातार आयरन ओर की ढुलाई कर अरबों खरबों रुपए फायदा कमा चुका है लेकिन नगर के लोगों के लिए आवास शिक्षा स्वास्थ्य के नाम पर कभी कोई काम नहीं कर सका है जिला का विकास ना होने से नगर से लगातार पलायन हो रहा है आबादी के घटने से व्यापारिक और अन्य औद्योगिक

गतिविधियों पर बुरा असर पड़ा है अनेकों छोटे-बड़े उद्योग धंधे व्यापार खत्म होते जा रहे हैं मेडिकल और रोजगार की अभाव के कारण लोग बड़ी संख्या में शहर छोड़कर जा रहे हैं नगर का भविष्य और अस्तित्व को लेकर लोगों की चिंताएं लगातार बढ़ती ही जा रही है

नगर की व्यापारी संघ भी लगातार नगर के विकास कार्यों के लिए आंदोलन बीएसपी प्रशासन से लगातार मांग करते हुए आ रही है व्यापारियों ने बताया कि केंद्र विद्यालय की मांग लगातार की जा रही है बायपास सड़क की मांग लगातार की जा रही है 100 बिस्तर अस्पतालों की भी मांग लगातार किया गया है मगर एक भी मांग पूरा ना होने से नगर का विकास थम सा गया है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU