Rajasthan latest update : निशुल्क स्कूटी वितरण कार्यक्रम में बवाल, दिव्यांग महिला ने दी आत्मदाह की चेतावनी

Rajasthan latest update :

Rajasthan latest update निःशुल्क स्कूटी नहीं मिलने पर दिव्यांग महिला ने दी आत्मदाह करने की चेतावनी

 

Rajasthan latest update अलवर !  राजस्थान के अलवर में मुख्यमंत्री दिव्यांगजन निशुल्क स्कूटी वितरण कार्यक्रम में आज उस समय हंगामा हो गया जब एक दिव्यांग महिला हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंच गई और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली की मौजूदगी में महिला ने खुलेआम आत्मदाह करने की चेतावनी दी।


Rajasthan latest update महिला ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों पर फ्री स्कूटी वितरण की लिस्ट के नाम काटने का आरोप लगाया। इसी दौरान महिला ने करीब आधे घंटे तक जमकर मौके पर हंगामा किया। दरअसल हुआ यूं कि अलवर के प्रताप ऑडिटोरियम के बाहर सोमवार को मुख्यमंत्री दिव्यांग निशुल्क स्कूटी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।


कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री टीकाराम जूली पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खान सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान 220 दिव्यांग जनों को स्कूटी वितरण की गई।


कार्यक्रम के दौरान फूटी खेल की रहने वाली महिला माया देवी और सुरेंद्र सिंह चौहान निवासी बीजवाड नरुका मालाखेड़ा ने हंगामा शुरू कर दिया। दोनों ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के लिए नाम काटने का आरोप लगाया तभी दिव्यांग महिला ने अपने बैग में से पेट्रोल से भरी बोतल निकाली और खुद पर उडेलकर आत्महत्या की कोशिश करने लगी हालांकि मौके पर पुलिस ने महिला के हाथ से पेट्रोल की बोतल को छीन लिया।


पुलिस महिला से समझाइश करती रही लेकिन महिला कार्यक्रम के दौरान ही मरने की मांग पर अड़ी रही। पुलिस ने इसके बाद मामला शांत करा दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU