You are currently viewing Rajasthan latest news : दुर्घटना मालगाडी की चपेट में आने से 17 भैंसों की मौत
Rajasthan latest news : दुर्घटना मालगाडी की चपेट में आने से 17 भैंसों की मौत

Rajasthan latest news : दुर्घटना मालगाडी की चपेट में आने से 17 भैंसों की मौत

Rajasthan latest news दुर्घटना मालगाडी की चपेट में आने से 17 भैंसों की मौत

Rajasthan latest news अजमेर !   राजस्थान में अजमेर जिले के सराधना से निकल रहे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेलवे ट्रैक पर आज मालगाड़ी की चपेट में आने से करीब 17 भैंसों की अकाल मृत्यु हो गई।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक अजमेर से ब्यावर की ओर निकलने वाले इस ट्रैक पर आ रही एक मालगाड़ी की चपेट में आने से करीब 17 भैंसों की मृत्यु हो गई जिनमें चार गर्भवती भी बताई गई है। भैंसों का मालिक अपने पशुधन को लेकर चराने निकला था कि अचानक रेलवे ट्रैक से निकलती हुई भैंसे मालगाड़ी की चपेट में आ गई और इससे पशुधन का नुकसान हुआ।

korba breaking : पेड़ के नीचे खड़े 23 मवेशियों पर आसमान से बरसी मौत ,मचा हड़कंप,देखिये VIdeo


प्रथम दृष्टया घटना का कारण उस ओर ट्रैक का गोलाई में होना बताया जा रहा है जिसके चलते रेल मालगाड़ी चालक को भैंसे दिखाई नहीं दी। घटना की सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और राहत दल के साथ मृत भैंसों को वहां से हटाकर मालगाड़ी को आगे रवाना किया गया। पशुधन के वास्तविक मूल्य का आंकलन किया जा रहा है।

Leave a Reply