Rajasthan Kota News : कचौरी की थाली पर भी केमिस्ट्री के सवाल… इंटरनेट पर लोगों ने ऐसे लिए मजे

Rajasthan Kota News : कचौरी की थाली पर भी केमिस्ट्री के सवाल... इंटरनेट पर लोगों ने ऐसे लिए मजे

Rajasthan Kota News : कचौरी की थाली पर भी केमिस्ट्री के सवाल… इंटरनेट पर लोगों ने ऐसे लिए मजे

Rajasthan Kota News : जयपुर : राजस्थान के कोटा शहर के बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है। आपके परिवार या पड़ोस के किसी छात्र को कोटा में पढ़ने जाना था। कोटा आईआईटी-जेईई परीक्षा के लिए कोचिंग सेंटरों का केंद्र बन गया है। यह शहर पूरे साल छात्रों से भरा रहता है। कई संस्थान पेपर टियर गारंटी भी लेते हैं। हालांकि, दूसरा सच यह है कि कोटा में हर साल कई छात्र पढ़ाई और उम्मीदों के बोझ तले आत्महत्या कर लेते हैं।

Mister Chhattisgarh Division 2023 : रायपुर के रवि नायक बने मि. छत्तीसगढ़ संभाग 2023

Rajasthan Kota News : ट्विटर पर एक ऐसा पोस्ट सामने आया है जिसे इंटरनेट पर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं। यह पोस्ट कचौरी के बारे में है। नहीं, यह एक कागज़ की प्लेट है जिस पर कचौरी परोसी जाती है। अब आप सोचिए कि कचौरी की थाली में जो है

वो लोगों को पसंद आने लगा है. अनुष्का नाम की एक ट्विटर यूजर ने फोटो के साथ मजेदार कैप्शन शेयर किया है. कचौरी की थाली असल में रसायन विज्ञान के प्रश्नपत्र की बनी थी। यूजर ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “कोट में कचौरी भी पढ़ाई के वक्त जरूर खानी चाहिए।”

https://jandhara24.com/news/137628/raipur-breaking-the-supervisor-did-aerial-firing-in-the-mineral-department/
इस पोस्ट पर अब तक हजारों व्यूज और रिएक्शन आ चुके हैं। एक यूजर ने कहा, कोटा वालों के पास पुरानी किताबें हैं, जिनका चयन नहीं होगा वे कचौरी का बिजनेस शुरू करेंगे। एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘भाई कचौरी भी केमिकल इक्वेशन सुनकर ही कचौरी दे देते हैं.’ शेख सोहेल नाम के एक यूजर ने कहा, ‘कोटा में पानी पुरी वाले भैया भी मुझसे बेहतर फिजिक्स समझाएंगे।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU