(Rajasthan) राष्ट्रीय जंबूरी में सक्ती जिले के भी स्काउट गाइड की रही सक्रिय भागीदारी

(Rajasthan) जिला संगठन आयुक्त गाइड कमला दपी गवेल के नेतृत्व में 6 सदस्यों ने निभाई सक्रिय सहभागीता
(Rajasthan) सक्ती – 18 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी राजस्थान में सक्ती जिले की 6 गाइड ने जम्बूरी के अधिकांश प्रतिस्पर्धा में अहम भूमिका निभाई । राज्य मुख्य आयुक्त तथा संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के निर्देशानुसार तथा राज्य सचिव कैलाश सोनी के नेतृत्व में पूरे राज्य के स्काउट गाइड ने अपने अपने क्षेत्रों के श्रेष्ठ कलाओं का प्रस्तुतिकरण दिया।कैंप क्राफ्ट , मार्चपास्ट ,बैंड डिस्प्ले , कैंप फायर, एथेनिक फैशन शो,गेट प्रदर्शन,फूड प्लाजा,स्टेट डे,स्काउट गाइड स्किल,रंगोली,फोक डांस ,पीजन शो आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ राज्य का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा ।
(Rajasthan) भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के द्वारा 18 राष्ट्रीय जम्बूरी जो अब तक हुए सारे राष्ट्रीय जम्बूरी में सबसे अधिक प्रतिभागी 37000 की संख्या के विश्व रिकॉर्ड कायम कर लिया है, इस जम्बूरी में 9 पड़ोसी राष्ट्र नेपाल बंगलादेश म,श्रीलंका के साथ साथ भारत के सभी राज्य केन्द्रीय विद्यालय संगठन, रेल्वे के विभिन्न जोन सम्मिलित हुए हैं जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य से 381 प्रतिभागी में से सक्ति जिला से 6 गाइड जिला संगठन आयुक्त कमला दपी गवेल के नेतृत्व में सभी जंबूरी गतिविधियों में सक्रियता के साथ प्रदर्शन में भाग लेते रहे । निश्चित रूप से इस जम्बूरी में छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन बेहतर रहा।
(Rajasthan) जिससे राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान बना इस राष्ट्रीय जम्बूरी में शासकीय हाई स्कूल परसदा खुर्द की गाइड योगेश्वरी पटेल,सिमरन कंवर प्रतिमा कर्ष , शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय सपोस की नेहा लहरे शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय अड़भार की नसरीन शेख़ वा शा हायर सेकेंडरी विद्यालय कोटमी डभरा से डॉली वैष्णव ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
4 से 10 जनवरी 2023 तक चलने वाले इस राष्ट्रीय जंबूरी का उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के करकमलों से हुआ जिनके सम्मान में जंबूरी एरिना में विशाल एयर शो का प्रदर्शन एयर फ़ोर्स की टीम द्वारा किया गया जिससे दर्शक दीर्घा में बैठे 37 हजार स्काउट गाइड बच्चे रोमांचित हो उठे।कैंप के दौरान ही जोधपुर ,अजमेर , पुष्कर जैसे आसपास के ऐतिहासिक पुरातत्विक महत्व रखने वाले स्थलों का भ्रमण भी बच्चो ने किया।
सक्ति के जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे जी तथा प्रतिभागी बच्चो के प्राचार्यों ने सभी बच्चो के कुशलता पूर्वक प्रदर्शन कर वापसी आने पर बधाई वा शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों में सक्ति जिले के स्काउट गाइड की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की बात पर भी बल दिया और कहा की बालकों के सर्वांगीण विकास में पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियां भी आवश्यक है।