Raipur latest news : एक साधारण मनुष्य की भगवान बनने की कथा है “कथा एक कंस की”

Raipur latest news :

Raipur latest news अग्रगामी नाट्य समिति द्वार “कथा एक कंस की” का मंचन

Raipur latest news रायपुर । अग्रगामी नाट्य समिति रायपुर की ओर से विगत दिनों रंग मंदिर में नाटक “कथा एक कंस की” का मंचन किया गया…नाटक के लेखक  पद्मश्री दया प्रकाश सिन्हा ने किया जिसे रोहित भूषणवार ने निर्देशित किया…ये नाटक कथा हैं कंस की, एक साधारण मनुष्य की असाधारण महत्वाकांक्षा बनने, एक साधारण मनुष्य की भगवान बनने की कथा है।

नाटक के जरिए बताया गया कि कंस में भी मानवीय संवेदनाएं हैं, जो बचपन से ही उसमें नजर आती है। लेकिन पिता की डांट, राजपाट संभालने को लेकर बनाए गए दबाव के चलते कंस की सारी संवेदनाएं समाप्त हो गई। और इसी कारण से वह कंस बन गया.। कंस इस प्रकार से निरंकुस हो गया कि उसने उस बहन को भी उसके पति के साथ जेल की कोठरी में डाल दिया, जिसे वह सबसे ज्यादा प्यार करता है।

उस बहन को कई यातनाएं दी, जिसकी एक गुड़िया खो जाने पर खुद ही नदी में छलांग लगा दी। ये कहानी आज के उसी परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, इसमें कई सवाल हैं जैसे क्या पुरुष हमेशा से ही निर्मम और कठोर होते हैं, क्या पुरुष में मानवीय संवेदनाएं नहीं होती, क्या उनकी आंखों में आंसू नहीं आ सकते? कुछ ऐसे ही सवाल छोड़ गया नाटक कथा एक कंस की, पूरी कहानी के दौरान कंस ने ही अपने बचपन से लेकर तीन अलग-अलग अवस्था को नाटक के जरिए प्रस्तुत किया।

युवा अवस्था के कंस का किरदार अदनान खान और बाल कंस का किरदार 6 साल के योहान ने निभाया है। योहान का यह पहला नाटक था। करीब डेढ़ घंटे का यह नाटक दर्शकों को अंत तक बांधे रखता है। नाटक में संगीत का बेहतर प्रयोग किया गया है, जिसे समीर ने दिया। इसी तरह लाइटिंग का काम स्पर्श और राकेश ने किया है।

Visitation schedule : भूपेश बघेल ने सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से की भेंट, दीं अनेक सौगातें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU