Raipur Chhattisgarh : बिजली बिल का चल रहा फोरम में केस, विभाग ने जबरन काट दिया कनेक्शन

Raipur Chhattisgarh : बिजली बिल का चल रहा फोरम में केस, विभाग ने जबरन काट दिया कनेक्शन

Raipur Chhattisgarh : बिजली बिल का चल रहा फोरम में केस, विभाग ने जबरन काट दिया कनेक्शन

बंद मीटर में तीन में 2500 यूनिट का जोड़ दिया बिल
– 2018 में डॉक्टर के निवास पर पुरानी मीटर हटाकर लगा दिए खराब मीटर

विशेष संवाद्दाता
रायपुर। देवेंद्रनगर में डॉक्टर के निवास पर बिजली बिल बकाया का हवाला देकर कनेक्शन काट दिया गया है। बीते हफ्तेभर से डॉक्टर का परिवार अंधेरे में रात गुजारने पर मजबूर है,

Raipur Chhattisgarh : बिजली बिल का चल रहा फोरम में केस, विभाग ने जबरन काट दिया कनेक्शन
Raipur Chhattisgarh : बिजली बिल का चल रहा फोरम में केस, विभाग ने जबरन काट दिया कनेक्शन

Also read  :Asia Cup 2022 India vs Sri Lanka : श्रीलंका के 4 चीते भारत पर पड़े भारी, नहीं चला रोहित-चहल का कमाल

लेकिन बिजली विभाग के अफसर डॉक्टर की फरियाद सुनने तैयार नहीं है।
दरअसल, बिजली बिल को लेकर डॉक्टर अनिल खाखरिया ने उपभोक्ता फोरम में परिवाद दायर किया है, जिस पर अभी तक अंतिम फैसला नहीं हो सका है। इसके बाद भी बिजली विभाग के तरफ से बगैर नोटिस या सूचना दिए ही कनेक्शन

Also read  :https://jandhara24.com/news/113875/shocking-he-used-to-beg-for-a-living-after-his-death-so-much-money-came-out-of-the-bank-account-that-people-were-left-stunned/

काट दिया गया, जो नियम के विपरीत है। इससे परेशान डॉक्टर ने बिजली विभाग के अफसरों से शिकायत की, लेकिन उनके निवास का कनेक्शन नहीं जोड़ा गया।

Raipur Chhattisgarh : बिजली बिल का चल रहा फोरम में केस, विभाग ने जबरन काट दिया कनेक्शन
Raipur Chhattisgarh : बिजली बिल का चल रहा फोरम में केस, विभाग ने जबरन काट दिया कनेक्शन

2018 में बदले बिजली मीटर
जानकारी के मुताबिक डॉक्टर अनिल खाखरिया ने अपने देवेंद्रनगर निवास के लिए बिजली विभाग से कनेक् शन लिया। साल 2002 में विभाग की तरफ से मीटर लगाया गया, लेकिन मीटर से बिल सही नहीं जनरेट होता था।

इसके बाद उन्होंने मीटर बदलने की शिकायत की। साल 2018 में बिजली विभाग ने पुराना मीटर बदल कर नया मीटर लगाया, लेकिन नया मीटर भी टैम्पर्ड था।

25 हजार रुपए जांच कराने जमा
जानकारी के मुताबिक डॉक्टर अनिल खाखरिया ने जनवरी 2021 में बिजली मीटर जांच कराने 25 हजार जमा किया, लेकिन बिजली विभाग ने मीटर की जांच नहीं कराई।

विभाग ने फरवरी 2020 से जुलाई 2021 में बिल जाम करने डॉक्टर अनिल खाखरिया को एक भी नोटिस नहीं दिया और अचानक जुलाई में उनके निवास का कनेक्शन काट दिया। इसके बाद २ लाख रुपए बिल बकाया बताया गया।

Raipur Chhattisgarh : बिजली बिल का चल रहा फोरम में केस, विभाग ने जबरन काट दिया कनेक्शन
Raipur Chhattisgarh : बिजली बिल का चल रहा फोरम में केस, विभाग ने जबरन काट दिया कनेक्शन

फोरम के आदेश पर जोड़ा गया कनेक्शन
जानकारी के मुताबिक डॉक्टर अनिल खाखरिया ने जुलाई 2021 में बिजली बिल को लेकर उपभोक्ता फोरम में परिवाद दायर कर दिया। फोरम ने अपने आदेश में तत्काल 50 हजार रुपए जमा करने के साथ ही शर्तों के साथ बाकी का बिल

भुगतान करने कहा। फोरम के आदेश पर डॉक्टर अनिल खाखरिया ने 50 हजार रुपए जमा किया, जिसके बाद उनका बिजली कनेक्शन चालू कर दिया गया।
बंद मीटर में 2500 यूनिट बिल आया
डॉ. अनिल खाखरिया ने बताया कि जुलाई से अगस्त 2021 तक बिजली का कनेक्शन कटा था। अक्टूबर 2021 में कनेक्शन जोड़ा गया था।

जुलाई से अगस्त तक यानि तीन महीने कनेक्शन बंद होने था। 13 अक्टूबर 2021 को उपभोक्ता फोरम के आदेश पर कनेक् शन जोड़ा गया। अक्टूबर महीने में बिज जनरेट हुआ,

जिसमें जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने 2500 यूनिट का बिल जनरेट हो गया था। इसे लेकर शिकायत की गई, लेकिन अफसरों ने उसे दरकिनार कर पूरे बिल का भुगतान करने का दबाव बनाते रहे।

Raipur Chhattisgarh : बिजली बिल का चल रहा फोरम में केस, विभाग ने जबरन काट दिया कनेक्शन
Raipur Chhattisgarh : बिजली बिल का चल रहा फोरम में केस, विभाग ने जबरन काट दिया कनेक्शन

वर्जन
डॉक्टर अनिल खाखरिया पर डेढ़ लाख रुपए से अधिक बिजली बिल बकाया है, जिस उनके द्वारा जमा नहीं किया गया है। यही वजह है, उनका कनेक् शन काट दिया गया है।
मनोज खरे, एमडी, छग विद्युत विभाग

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU