Raipur: Mechanical checkup camp of school buses , 12 स्कूलों से उपस्थिति 145 स्कूली बस का हुआ परीक्षण, 37 अनफिट पाए गए वाहनो पर ₹22100 का लगाया गया जुर्माना

Raipur: Mechanical checkup camp of school buses

Ramesh gupta

camp Raipur … After the start of the academic session 2022-23, Traffic Police Raipur and Transport Department

camp रायपुर …शिक्षण सत्र 2022-23 प्रारंभ होने पश्चात यातायात पुलिस रायपुर एवं परिवहन विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु शैक्षणिक संस्थानों में संचालित स्कूली बसों का मेकेनिकल जांच शिविर का आयोजन

campपुलिस परेड ग्राउंड रायपुर में आयोजित किया गया। उक्त जांच शिविर में वाहनों का मेकेनिकल जांच एवम दस्तावेजों का परीक्षण किया गया। साथ ही चालक परिचालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कराया गया।

Also read :https://jandhara24.com/news/103202/this-post-of-alia-bhatt-created-panic-on-social-media-gave-this-good-news/
camp बता दें कि यातायात पुलिस रायपुर एवं परिवहन विभाग रायपुर द्वारा प्रत्येक वर्ष स्कूली छात्र छात्राओं के सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु शैक्षणिक संस्थानों में संचालित स्कूली बसों का जांच शिविर आयोजित किया जाता है जिसमें वाहनों का कुशल मैकेनिकों द्वारा जांच किया जाता है साथ ही शहर के प्रसिद्ध अस्पतालों के डॉक्टरों द्वारा चालक परिचालकों का स्वास्थ्य नेत्र परीक्षण कराया जाता है। पिछले 2 वर्षों तक कोरोना काल के कारण स्कूल बस संचालन नहीं हुआ किंतु शैक्षणिक सत्र 2022- 23 प्रारंभ होने पर पुना यातायात पुलिस रायपुर एवं परिवहन विभाग रायपुर द्वारा छात्र-छात्राओं के सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु स्कूल बस जांच शिविर 2022 का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर में आयोजित किया गया जिसमें कुल 12 स्कूलों से 145 ब से उपस्थित हुए जिसे मेकेनिकल टीम एम.टी. पुल अमलेश्वर, टाटा मोटर्स जैयका ऑटोमोबाइल्स एवं स्वराज माजदा लिमिटेड के कुशल मैकेनिकों द्वारा बसों का मेकेनिकल जांच किया गया।

Also read : Emergency के दरम्यान जेल में कैद लोगों का किया गया सम्मान

उपस्थित 145 बसों में 37 बसों में खामियां पाए जाने पर परिवहन विभाग द्वारा ₹22100 समन शुल्क राशि पर समन किया गया। शेष उपस्थित नहीं हुआ आने वाले स्कूली वाहनों का 3 जुलाई को पुनः स्कूली बस जांच शिविर का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड में किया जाएगा।

मैकेनिकल जांच शिविर स्कूली बस जांच शिविर 2022 के दौरान उपस्थित 191 चालक परिचालकों का शहर के सुप्रसिद्ध हॉस्पिटल रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, एनएच एमएमआई हॉस्पिटल, छत्तीसगढ़ नेत्र चिकित्सालय एवं जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया। नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान चालक परिचालक में 05-05 बीपी शुगर एवं 05 दृष्टि दोष पाए जाने पर उपचार हेतु हॉस्पिटल बुलाया गया है।

उक्त बस जांच शिविर मे शैक्षणिक संस्थानों के निर्णय अनुसार बसे उपस्थित कराया गया: –
01. ज्ञान गंगा स्कूल कुल 23 बस =2 अनफिट
02. रुंगटा कॉलेज कुल 04 बस = 4अनफिट
03. सेंट जेवियर स्कूल कुल 17 बस
04. DPS school कुल 46 बस =05 अनफिट
05. कांगेर वैली एकेडमी कुल 5 बस
06. मदर्स प्राइड स्कूल 6 बस= 02 अनफिट
07. कृष्णा पब्लिक स्कूल 14 बस=02 अनफिट
08. शंकराचार्य कॉलेज 6 बस=06 अनफिट
09.एमजीएम स्कूल 5 बस
10.जैन पब्लिक स्कूल 11 बस = 09 अनफिट
11. आरके सरदा विद्या मंदिर 5 बस=5 अनफिट
12.बीटीआई कॉलेज 03 बस=02 अनफिट
इस प्रकार कुल 12 स्कूलों से मात्र 145 बसें उपस्थित आया जिनमें से 37 बसों में खामियां पाए जाने पर परिवहन विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए ₹22100 शमन शुल्क परिश्रम किया गया।
खामी पाए गए वाहनों का प्रकार:-
01. जीपीएस नहीं लगा है = 14 बस
02. हैंडब्रेक खराब। = 01 बस
03. CCTV camera खराब = 04 बस
04. Head light खराब। = 01 बस
05. Puc नही होना। = 01 बस
06. Without uniform = 15 बस
07. इनवैलिड लायसेंस। = 01 बस

बता दें कि यातायात पुलिस रायपुर शहर में संचालित होने वाले 20 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों को दिनांक 26 जून 2022 को पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर में आयोजित स्कूल बस जांच शिविर में बसे उपस्थित कराने पत्राचार किया गया था किंतु मात्र 145 बसे उपस्थित आया इतनी कम संख्या में वाहन उपस्थित होना शैक्षणिक संस्थानों द्वारा जांच शिविर में वाहन उपस्थित ना कराना लापरवाही का प्रतीक है अतः यातायात पुलिस रायपुर एवं परिवहन विभाग द्वारा पुनः दिनांक 3 जुलाई 2022 को स्कूल बस जांच शिविर का आयोजन करेगी जिस में उपस्थित नहीं आने वाले शैक्षणिक संस्थानों में जाकर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU