Raipur Breaking : गोधन न्याय योजना के लाभार्थियों को 5.9 करोड़ का भुगतान करेंगे सीएम बघेल…
Raipur Breaking : रायपुर। शिक्षक दिवस के मौके पर आज प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल राजभवन में शिक्षकों का सम्मान करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बालवाड़ी का उद्घाटन करेंगे

Also read : Teachers Day Today 2022 : राजभवन में होगा राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह, 60 शिक्षक होंगे सम्मानित
Raipur Breaking :इस दौरान मुख्यमंत्री आवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में बालवाड़ी का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री गोधन न्याय योजना के तहत लाभार्थियों को राशि भी जारी करेंगे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के 6 हजार से अधिक विद्यालयों में जहां आंगनबाडी संचालित है, वहां बालवाड़ी शुरू की जायेगी. इसके साथ ही सीएम बघेल आज गोधन न्याय योजना की राशि भी लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे।
इसके साथ ही आपको बता दें कि ये सभी किंडरगार्टन सरकारी प्री-स्कूलों की तरह होंगे। जहां 5-6 साल के बच्चों को खेल के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। 2022-23 में इस योजना से 68 हजार 54 बच्चे लाभान्वित होंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसी साल गणतंत्र दिवस पर जनता के नाम अपने संदेश में बालवाड़ी योजना शुरू करने की घोषणा की थी. इसी के तहत यह योजना शुरू की जा रही है।

सीएम बघेल आज करेंगे गुरुओं का सम्मान
इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज वर्चुअल कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के तहत 5 करोड़ 9 लाख रुपये की राशि ऑनलाइन जारी करेंगे। इसमें प्रदेश के गौठानों में 15 अगस्त से 31 अगस्त तक पशुपालन करने वाले ग्रामीणो
किसानों, भूमिहीनों से खरीदे गये 1.34 लाख क्विंटल गोबर के एवज में 2.69 करोड़ रुपये का लाभांश, गौठान समितियों को 1.48 करोड़ रुपये और 93 लाख रुपये का लाभांश दिया जाएगा. महिला समूहों को। 5 सितंबर को 5.09 करोड़

रुपये के भुगतान के बाद यह आंकड़ा 340 करोड़ 35 लाख रुपये हो जाएगा। इसके अलावा सीएम बघेल राजभवन में राज्य शिक्षक पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद वह बेमेतरा के भंसुली गांव जाएंगे और वहां गुरु सम्मान समारोह में शामिल होंगे.