Raipur breaking news today : करोड़ो के नकली ऑयल कारोबार का भंडाफोड़, देखिये Video

Raipur breaking news today :

Raipur breaking news today नकली इंजन ऑयल खपाने के मामले में पुलिस की कार्रवाई

Raipur breaking news today रायपुर !  राजधानी में लोगो को विश्वास में लेकर गाड़ी के नकली इंजन ऑयल खपाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है।मौदहापारा थाना में हीरो मोटोकॉर्प के फर्जी ऑयल बनाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से भारी मात्रा में हीरो मोटर्स के नकली ऑयल बरामद किए गए हैं। लंबे समय से राजधानी से फर्जी ऑयल बेचे जाने के मामले सामने आ रहे थे। हीरो मोटरकॉर्प के डिस्ट्रीब्यूटर संजय जाधवानी की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

Raipur breaking news today संजय ऑटोमोबाइल्स के ओनर प्रार्थी संजय जादवानी ने मौदहापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई की देवपुरी स्थित शिव शक्ति लुब्रिकेशन के मालिक रोहित पिंजानि हीरो मोटोकॉर्प की डूब्लिकेट इंजन ऑयल बना कर बेच रही है। लंबे समय से गुड़गांव स्थित हीरो मोटर्स की कंपनी से इंजन में नकली ऑयल पाए जाने की कंप्लेन आ रही थी। इसे लेकर संजय जादवानी ने शिव शक्ति लुब्रिकेशन से आशिकी 2 कार्टून खरीदी, कार्टून में सारे ऑयल के डब्बो में एक ही यूपीआई कोड डला हुआ था और उसका कलर भी बदला हुआ नजर आया।

Raipur breaking news today कंपनी का यूपीआई कोड यह प्रमाणित करता है कि ऑइल असली है या डुप्लीकेट। असली ऑइल में प्रत्येक डब्बे में यूपीआई कोड अलग-अलग होता है। दोनों इंजन ऑयल की पेटी में 40 नाक इंजन ऑयल डुप्लीकेट पाया गया। नकली ऑयल बनाने के इस खेल में और भी कई लोगों का नाम सामने आ सकते है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी रोहित पिंजानि को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 14 पेटी कुल 280 बोतल हीरो मोटोकार्प का नकली इंजन आयल 4 T PLUS बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 63,65 कापीराईट एक्ट पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया है।

बाइट – संजय जाधवानी (प्रार्थी ओनर संजय ऑटोमोबाइल्स)

बाइट – लालमन साव (थाना प्रभारी मौदहापारा)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU