You are currently viewing Raipur breaking news today : 80 एमएलडी फिल्टरप्लांट के पास 1200 एमएम व्यास की क्षतिग्रस्त मेन राइजिंग पाईप लाईन की मरम्मत के दौरान 10 ओवरहेड टैंक से 27 मार्च को संध्याकालीन जलप्रदाय नहीं होगा
Raipur breaking news today : 80 एमएलडी फिल्टरप्लांट के पास 1200 एमएम व्यास की क्षतिग्रस्त मेन राइजिंग पाईप लाईन की मरम्मत के दौरान 10 ओवरहेड टैंक से 27 मार्च को संध्याकालीन जलप्रदाय नहीं होगा

Raipur breaking news today : 80 एमएलडी फिल्टरप्लांट के पास 1200 एमएम व्यास की क्षतिग्रस्त मेन राइजिंग पाईप लाईन की मरम्मत के दौरान 10 ओवरहेड टैंक से 27 मार्च को संध्याकालीन जलप्रदाय नहीं होगा

Raipur breaking news today 28 मार्च को सुबह जलप्रदाय आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा 

 

Raipur breaking news today रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के जल कार्य समिति अध्यक्ष श्री सतनाम सिंह पनाग ने जानकारी देते हुए बताया कि 80 एम.एल.डी. फिल्टरप्लांट के पास 1200 एम. एम. व्यास की क्षतिग्रस्त मेन राईजिंग पाईप लाईन की मरम्मत का कार्य करने के कारण दिनांक 27 मार्च 2023 को 80 एम.एल.डी. प्लांट से भरने वाली ओव्हरहेड टैंक डंगनिया, गंज, गुढ़ियारी, राजेन्द्र नगर, तेलीबांधा, शंकर नगर, खमतराई, भनपुरी, ईदगाहभाठा पुरानी टंकी एवं श्याम नगर से सुबह जलप्रदाय होने के पश्चात् शाम को जलप्रदाय नही होगा तथा दिनांक 28 मार्च 2023 को सुबह जलप्रदाय आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा। उपरोक्त के अलावा शहर में स्थित अन्य जलागारों एवं पावर पंपों से जलप्रदाय यथावत रहेगा।

Leave a Reply