You are currently viewing Raipur Breaking : आप उसे डराना चाहते हैं जो पूरे देश को कह रहा है डरो मत – भूपेश
Raipur Breaking : आप उसे डराना चाहते हैं जो पूरे देश को कह रहा है डरो मत – भूपेश

Raipur Breaking : आप उसे डराना चाहते हैं जो पूरे देश को कह रहा है डरो मत – भूपेश

Raipur Breaking नहीं होगा तो सिर्फ़ डर और तानाशाह

 

Raipur Breaking रायपुर !   छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आप उसे डराना चाहते हैं जो पूरे देश को कह रहा है डरो मत।


श्री बघेल ने आज यहा ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिए बगैर उनकी ओर इशारा करते हुए कहा कि तानाशाह का सबसे बड़ा डर होता है कि उससे लोग डरना बंद न कर दें. आप उसे डराना चाहते हैं जो पूरे देश को कह रहा है “डरो मत” ।
उन्होने कहा कि इंदिरा जी के साथ भी यही भूल की थी कुछ लोगों ने, बाकि फिर इतिहास है। यहीं मिलेंगे जनता की अदालत में.जनता होगी, जननेता होगा..नहीं होगा तो सिर्फ़ डर और तानाशाह।

Leave a Reply