Raipur Breaking भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने को लेकर संकल्प
Raipur Breaking रायपुर ! राजधानी रायपुर के रावणभांठा मैदान में आयोजित धर्मसभा जिसमे देश भर के अलग अलग राज्यों से संत पहुंचे हुए है।
https://jandhara24.com/news/147247/mla-nag-who-attended-the-meeting-of-uraon-tribal-social-welfare-committee/
Raipur Breaking इस आयोजन से पहले संतों ने छत्तीसगढ़ के लगभग 33 शहरों की पदयात्रा कर हिन्दू धर्म के प्रति जागरूक किया, जिसके बाद आज राजधानी के टिकरापारा स्थित हरदेव लाला मंदिर में एकत्रित होकर भव्य शोभायात्रा का आयोजन के साथ रावण भाठा सभा स्थल पहुंचा गया।
बताया जा रहा है कि इस धर्मसभा में भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने को लेकर संकल्प भी लिया जाएगा,, धर्मसभा के आयोजन और इसके उद्देश्य,अलग अलग राज्य में साधुओं पर हो रहे हमला को लेकर संत राजीव लोचन महाराज से संवाददाता हिमांशु पटेल ने की खास बातचीत।
Janjgir-Champa Latest News : नवाचार में परिचय का मोहताज नहीं है बहेराडीह गांव