(Raipur Breaking) धान खरीदी की रेकॉर्ड पर कांग्रेस की प्रेसवार्ता में मंत्री ने कहा – काम बोलता है, देखिये Video

(Raipur Breaking)

(Raipur Breaking) 15 साल की तुलना में चार साल में हमने हासिल की बड़ी उपलब्धि

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ,मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री शिव डहरिया, मंत्री अमरजीत भगत मंत्री कवासी लखमा मौजूद

(Raipur Breaking) रायपुर। मोहन मरकाम ने कहा प्रदेश में धान खरीदी का नया कृतिमान ,100लाख मीट्रिक धान खरीदी का आंकड़ा पार पहले खेती घाटे का माना जाता था अब खेती को लाभ कहा जाता है ! धान का कटोरा छत्तीसगढ़ को कहा जाता है , किसानों के हितों का ध्यान भुपेश सरकार करती है !

मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा- 17 दिंसबर को भूपेश सरकार को चार साल पूरे हुए , 17 जनवरी को बड़ी उपलब्धि सबके सामने है

(Raipur Breaking) धान खरीदी की सुचारू व्यवस्था ,110 लाख का लक्ष्य है समय अभी बांकी है ,यह भी आंकड़ा पार हो जाएगा !
खरीदी में व्यवधान आए थे , केंद्र सरकार की तरफ से व्यवधान आए केंद्र ने कहा मिनिमम स्पोपर्ट प्राइज से ज्यादा नही मिलना चाहिए, फिर योजना बनाई राजीव गांधी न्याय योजना कोरोना काल मे भी धान खरीदी बन्द नहीं हुई ,पूरे प्रदेश में व्यवस्थित धान खरीदी हुई !

सरकार का काम है किसानों का मदद करना ,जिसका असर आज प्रदेश को इकॉनमी में भी दिख रही है मंत्री अमरजीत भगत ने कहा
प्रदेश के उपलब्धि में एक और गणित जुड़ गया, 100 लाख मीट्रिक धान खरीदी का रिकॉर्ड 21 हजार करोड़ किसानों के खाते में राशि अंतरण की जा चुकी है .

(Raipur Breaking) 15 साल की तुलना में चार साल में हमने उलब्धि हासिल की है दोनों के कार्यकाल में जमीन आसमान का अंतर है भाजपा शासन काल से हमारे शासनकाल में किसानों की संख्या दोगुना हुई है ,काम बोलता है ! शुरू साल हम 84 लाख मीट्रिक टन उसके बाद 92 लाख फिर 98 लाख मीट्रिक टन और आज सैकड़ा पार कर गए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU