(Raipur Breaking) अलमई डी IAS के भिलाई वाले घर में सुबह से छापे
(Raipur Breaking) रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार में सचिव आईएएस पी अंबलगन, कृषि बीज निगम से राज्यमंत्री व पुर्व विधायक अग्नि चंद्राकर, छत्तीसगढ़ के बड़े ट्रांसपोर्टर व्यवसायी विपुल पटेल, स्वतंत्र जैन के घरपर पड़े छापे।
बिलासपुर- रायपुर – दुर्ग में पड़े छापे।
सीआरपीएफ की तैनाती में ईडी की टीम ने अचानक सुबह मारी रेड।कोल और परिवहन घोटाले से इनके तार जुड़े है !
रायपुर के कई ठिकानों पर ईडी की रेड तड़के सुबह से जारी है।अशोका टावर, ऐश्वर्या किंग्डम समेत कई जगहों पर छापेमारी चल रही है।
एक साथ 20 सदस्यीय टीम कार्रवाई कर रही है। कल रात से ईडी की टीम रायपुर पहुंची थी।