Raipur Breaking : नौकरी लगाने का झांसा देने वाले गैंग का खुलासा
Raipur Breaking : रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर देश भर में लाखों रूपये की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के 5 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
Raipur Breaking : आरोपियों ने अलग-अलग विभागों में लोगों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी किया था, राजधानी के कोतवाली थाने में पीड़ित ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि इंडिगो एयरलाईन्स में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी हुई, पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने अब तक देश भर में 50 लाख रूपये से अधिक की ठगी कर चुके हैं।
आरोपियों को पकड़ने साइबर यूनिट और कोतवाली थाना पुलिस की टीम गठित कर दिल्ली भेजा गया था, मामले में पुलिस ने दिल्ली निवासी 5 आरोपी रोहन टाक, अर्जुन टाक, सत्येन्द्र तिवारी, सन्नी डेडा और विकास शुक्ला को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के कब्जे से 12 मोबाईल , अलग-अलग बैंक खातों के 8 ATM कार्ड और अलग-अलग कंपनी के 8 सिम कार्ड जप्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।