Raipur Breaking : 158 दिन में 52 मिलियन के करीब पहुंचा एल्बम  ‘सोन के नथनी’

Raipur Breaking :

Raipur Breaking पद्मश्री मदन चौहान और फिल्मकार सतीश जैन ने कलाकारों को सम्मानित किया

 

Raipur Breaking रायपुर. इन दिनों छत्तीसगढ़ी इंडिविजुअल म्युजिक एल्बम काफी पसंद किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक एल्बम है सोन के नथनी। यह एल्बम पिछले साल दिसंबर में क्रिएटिव विजन यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ और 158 दिन में लगभग 52 मिलियन से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। प्रोड्यूसर दिग्विजय वर्मा ने सोमवार शाम गढ़कलेवा में एक सम्मान समारोह आयोजित किया।

इसमें उन सभी कलाकारों का सम्मान किया गया जो इस गीत से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े रहे। बतौर अतिथि पद्मश्री मदन चौहान और फिल्मकार सतीश जैन ने शिरकत की। अतिथियों ने सभी कलाकारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। चौहान ने कहा कि कम समय में किसी गाने को इतनी प्रसिद्धि मिलना छत्तीसगढ़ी संगीत के लिए अच्छे संकेत हैं। जैन ने कहा, जब कोई काम दिल से किया जाए तो उसके ऐसे ही नतीजे आते हैं। केक कटिंग सेलिब्रेशन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

मकसद छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देना

प्रोड्यूसर दिग्विजय वर्मा ने बताया, मैंने माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बीसीए किया। इसके बाद दो साल तक हैदराबाद में टू डी, थ्री डी कैरेक्टर एनिमेशन की पढ़ाई की। एक प्रोजेक्ट में लिए रायपुर लौटा तो दोबारा हैदराबाद नहीं गया। केटीयू से इलेक्ट्रानिक मीडिया में एमएससी किया।

https://www.youtube.com/watch?v=QLgRe9gJqSY

मीडिया स्टडीज में एमफिल के बाद संगीत की दुनिया में कदम रखा। अब तक मैं लगभग 400 एल्बम बना चुका हूं। छत्तीसगढ़ की पहली एनिमेशन शॉर्ट फिल्म बनाई। शुरू से ही मेरा मकसद गीतों के जरिए छत्तीसगढ़ी संस्कृति को आगे बढ़ाना रहा है।

इनका हुआ सम्मान

Andhra Pradesh Big News : चौंकाने वाली घटना, घर में चिता जलती देख लोग रह गए दंग

गीतकार डायरेक्टर चंदन दीप, संगीतकार मनोज यादव, सिंगर डिमान सेन और कंचन जोशी, अभिनेता जीत्तू दुलरवा, अभिनेत्री शालिनी विश्वकर्मा, कैमरा एडिटर टामेश्वर देव कलाकार होमेश साहू, रिदम अरेंजर विनय ठाकुर, बांसुरी शहनाई वादक सतीश सिन्हा, मेकअप चोवा राम साहू, कलाकार हर्षिता चंद्राकर, जया , रामदेव साहू, गुरु निहाल , गीतकार दास मनोहर और चम्पेश्वरगिरी गोस्वामी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU