Raipur Breaking : संगीत संध्या से शाम गुलजार, शास्त्रीय संगीत ने बांधा शमा

Raipur Breaking :

Raipur Breaking गुनरस पिया संगीत समारोह का आयोजन

Raipur Breaking रायपुर । प्रसिद्ध संगीतशास्त्री पंडित गुणवंत माधवलाल व्यास जी की 84 वीं जयंती पर शास्त्रीय संगीत के समारोह –गुनरस पिया संगीत समारोह का भव्य दो दिवसीय आयोजन दिनांक 20 एवं 21 मई को रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। दो दिवसीय समारोह के पहले दिन  अनीश कुमार भट्ट जी (पूर्व सहायक निदेशक SAIL) के मुख्य आतिथ्य में पंडित व्यास जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप  प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

Raipur Breaking : दो हजार की नोट बन्द करने के कारणों को रिजर्व बैंक करे सार्वजनिक-भूपेश

प्रदेश के प्रसिद्ध साहित्यकार एवं कवि स्व हरि ठाकुर जी की छत्तीसगढ़ी भाषा में रचित, राग–देशकार पर अधारित सरस्वती स्तवन “हंसा तोर सवारी”को सभी विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद कौशल महंत द्वारा व्यास जी पर लिखे गीत–वाग्देवी के वरद पुत्र संगीत शास्त्र के ज्ञाता थे, को  दीपक गुणवंत व्यास जी द्वारा स्वरबद्ध कर समूह में प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि श्री भट्ट ने पण्डित व्यास जी के संगीत, साहित्य और छत्तीसगढ़ी भाषा हेतु किए गए योगदानों को याद किया गया।

आमंत्रित कलाकारों में इंदौर की प्रसिद्ध संगीतज्ञ डॉ पूर्वी निमगांवकर ने अपने शास्त्रीय गायन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने पण्डित व्यास जी द्वारा राग –बिहाग के ख़्याल –काहे मोहे सताओ एवं तराना –दिर दिर तदियना, के अलावा पण्डित व्यास जी की राग –झिंझोटी पर अधारित ठुमरी –देखो श्याम करो ना बरजोरी मोसे, की सुंदर प्रस्तुति से श्रोताओं की खूब वाहवाही बटोरी। इसके अलावा विलंबित –तीन ताल की रचना:–बाजे री मोरी पायल, और द्रुत तीन ताल में –लट उलझी सुलझा जा, के बाद अपने गायन का समापन विदुषी अश्विनी भिंडे देशपांडे जी की कृति –”तन तदानी तन देर ना” से किया।

दूसरे क्रम पर प्रसिद्ध सरोद वादक श्री विवेक नवरे जी ने राग दुर्गा की प्रस्तुतिआलाप, जोड़ झाला के बाद विलंबित मध्य और द्रुत गतें प्रस्तुत कर देर रात तक श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। अपने वक्तव्य में मुख्य अतिथि अनीश भट्ट जी ने कहा कि गुनरस पिया फाउंडेशन द्वारा शास्त्रीय संगीत के संरक्षण हेतु जो प्रयास किया जा रहा है वह तारीफे काबिल है, उन्होंने कहा कि मैं स्वयं भी इस संस्था से जुड़ना चाहता हूं।

Raipur Breaking : दो हजार की नोट बन्द करने के कारणों को रिजर्व बैंक करे सार्वजनिक-भूपेश

कार्यक्रम में सुंदर संचालन कु कावेरी व्यास, दीपा व्यास,संध्या राज ने व आभार प्रदर्शन रचना चांडक ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगीत रसिक मौजुद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU