Raipur Breaking भूपेश ने की राजभवन की भूमिका की समीक्षा की मांग

Raipur Breaking रायपुर ! छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में पारित बिलों को मंजूरी नही देने और उन्हे रोक कर रखने की प्रवृत्ति की निन्दा करते हुए कहा हैं कि राजभवन की इस मामले की भूमिका की समीक्षा होनी चाहिए।
New delhi latest news : झूठे सबूत देकर कोर्ट को गुमराह कर रहा ईडी – केजरीवाल
Raipur Breaking बघेल ने आज यहां डा.अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गैर भाजपा शासित राज्यों में विधानसभा में पारित बिलों को राजभवन में रोका जा रहा है और उस पर राज्यपाल हस्ताक्षर नही कर रहे हैं,और न ही बिल को सरकार को वापस कर रहे हैं।
Raipur Breaking उन्होने तमिलनाडु में विधानसभा मे पारित प्रस्ताव का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां की तरह ही छत्तीसगढ़ में पिछले पांच छह महीने से राजभवन में आरक्षण सम्बन्धी सर्वसम्मति से पारित बिल पड़ा है।
उन्होने कहा कि आरक्षण राज्य का विषय हैं,इस पर हस्ताक्षर नही होने से हजारों बच्चो को शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश में आरक्षण का लाभ नही मिल पा रहा है,और सभी भर्तियां रूकी हुई है।
Raipur Breaking उन्होने कहा कि किसी राज्यपाल को क्या यह अधिकार हैं कि हजारों बच्चों का भविष्य वह अंधकार में डाल दे। उन्होने कहा कि यह तो तय होना चाहिए कि राजभवन कितने दिनों तक किसी बिल को रोक सकता है।
बघेल ने कहा कि राजभवन को उन्होने फिर आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर करने के लिए लिखा हैं,अन्यथा सरकार इस मामले में अदालत का रूख करेंगी।
Raipur Breaking बघेल ने कहा कि बाबा साहेब ने जिस संविधान से देशवासियों को ताकत दी उसे कमजोर करने की मोदी सरकार लगातार कोशिश कर रही है। सभी संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है। यहां तक कि न्यायपालिका को भी प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।;
आरक्षण को लागू नही होने दिया जा रहा है। लोकसभा में चर्चा नही हो रही है और सवाल पूछने वाले की सदस्यता समाप्त कर बंगले खाली करवा लिए जा रहे है।
Raipur Breaking उन्होने भाजपा के राज्य में अल्पसंख्यकों की आबादी में इजाफे के सर्वे करवाने सम्बन्धी बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा कि पहले तो हिंसा करवाई गई,फिर यह नया शिगूफा हैं। उन्होने कहा कि वोट के खातिर यह किसी भी स्तर तक जा सकते है।
यह जितनी नफरत फैलायेंगे,उससे अधिक हम प्रेम फैलायेंगे। उन्होने कहा कि नफरत के सिवा भाजपा के लोगो को कुछ नही आता है। जनता के लिए इनके पास कोई कार्यक्रम नही है।