Raipur 17 November 2022 : भेंट-मुलाकात : समीक्षा बैठक : अंबागढ़ चौकी

Raipur 17 November 2022 : भेंट-मुलाकात : समीक्षा बैठक : अंबागढ़ चौकी

Raipur 17 November 2022 : भेंट-मुलाकात : समीक्षा बैठक : अंबागढ़ चौकी

रायपुर 17 नवंबर 2022

भेंट-मुलाकात

 

भेंट-मुलाकात

अंबागढ़ चौकी स्थित सर्किट हाउस में अधिकारियों की समीक्षा बैठक प्रारंभ

Raipur 17 November 2022 : – हाट बाजार की जानकारी ली गई, मौसमी बीमारी का उपचार करने को कहा गया। ग्रामीण क्षेत्रों में शुगर के मरीज बढ़ने पर स्क्रीनिंग करने के निर्देश।

Also read  :Chief Election Commissioner of India भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को नेपाल चुनाव के लिए अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप में आमंत्रित

Raipur 17 November 2022 : – पेयजल को लेकर आर्सेनिक की समस्या पर चर्चा। पानी में आयरन मिश्रण होने की जानकारी पर उसके समुचित उपचार हेतु आयरन रिमूवर मशीन लगाने के निर्देश।

– अधिकारियों को निर्देश-सुपोषण के मामले में व्यवहार परिवर्तन बहुत जरूरी है। काउंसिलिंग करें, सुपोषण वाटिकाएं बनाएं।

– डायबिटीज की बीमारी के केस हाट बाजार में ज्यादा आ रहे हैं। ये लाइफ स्टाइल से जुड़ी बीमारी अधिक है। गांव में तो लोग मेहनतकश होते हैं। इसके बारे में देखिए, पड़ताल कीजिये।

आंगनबाड़ियों में पर्याप्त जगह है सुपोषण वाटिकाएं बनाएं, बच्चों को बताएं कि यह वाटिका उनके पोषण के लिए कितनी उपयोगी है।

घर में भी बच्चों को अच्छा भोजन मिले, इसके लिए परिवार जनों की काउंसलिंग करें।

पोषण के लिए अंडे का उत्पादन स्थानीय समूह ही करें, इससे पोषण भी मजबूत होगा और आय भी बढ़ेगी।

मानपुर एसडीएम पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनसे पूछा गया कि कितने हॉस्टल का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि 2, इस पर कहा गया कि हॉस्टल का इशु तो सबसे सेंसिटिव होता है,इसकी फ्रीक्वेंसी बढ़े।

Also read  :https://jandhara24.com/news/126448/paytm-got-a-big-blow-paytm-stock-fell-due-to-the-news-of-softbank-selling-shares-in-the-company/
डीएफओ से पूछा गया कि कल भेंट-मुलाकात में संग्राहकों ने शिकायत की। डीएफओ ने बताया कि 2 मामलों में पूर्ण भुगतान हुआ है इसकी जांच की गई। शेष 2 मामलों में फड़मुशी की गलती पाई गई।

इसे गंभीर शिकायत बताते हुए कहा गया कि इसमें पावती वाला कुछ सिस्टम करें और फीडबैक लें। इससे होगा ये कि भुगतान किसी तकनीकी कारण से नहीं आया हो तो पता चल जाएगा।

कहा गया कि – सचिव भी अलर्ट रहें। जिन हितग्राहियों को किसी कारण से डीबीटी ट्रांसफर नहीं हुआ या कम हुआ है तो इसकी जानकारी लें और त्रुटि सुधार के लिए भेजें। इसके लिए मेकेनिज़्म बनाना होगा।

हाथियों के मूवमेंट पर जानकारी ली गई, एसडीओ फारेस्ट ने बताया कि महाराष्ट्र से हाथी आ रहे हैं।
एक ही झुंड है जिसमें 13 हाथी हैं। पहले नहीं थे अब सक्रिय हो गए हैं।

हाथियों के मूवमेंट पर बारीक नजर रखने के निर्देश। अभी लोगों को इस बारे में जागरूक करें।जहां हाथी का प्रकोप अधिक है।
वहां ट्रेकिंग ग्रुप बनाए गए हैं।ऐसा ही यहां भी हो। अधिकारियों ने बताया कि हाथी मित्र दल गठित किये गए हैं।

छुरिया में दिसंबर तक सड़कों के  मरम्मत के निर्देश।

रूरल इंडस्ट्रियल पार्क को लेकर कहा गया कि मार्केट एनालिसिस किया जाए, क्योंकि प्राइवेट सेक्टर से प्रतिस्पर्धा होगी।

अच्छी डिमांड, अच्छी क्वालिटी से रीपा बढ़िया चलेगा।

इस पर सीईओ ने बताया कि ब्रेड, हैचरी और फ्लेक्स, प्रिंटिंग जैसे क्षेत्र चिन्हांकित किए गए हैं।

अधिकारियों से कहा गया कि परफॉर्मेंस गारंटी वाली सड़क पर तत्काल पैच वर्क होना चाहिए। देर लगे तो तुरंत ब्लैकलिस्ट करें।

औधी की सड़कों के बारे में पूछा।
शेष सभी सड़कों की स्थिति जानी।

बाहर से धान रोकने 3 चेक पोस्ट, दल लगातार कर रहा निगरानी।

कहा गया कि अक्सर फोकस मेन रोड पर होता  है लेकिन ये पोरस बॉर्डर है। हर इलाके पर निगरानी रहे। एक बात ध्यान देनी है कि किसी समिति में ज्यादा धान एक ही दिन में आ जाये तो इस पर बारीक नजर रखें, इससे पता लगेगा कि यहां बाहर से भी धान खपाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अंबागढ़ चौकी स्थित सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक में  योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि कल भेंट-मुलाकात में मैंने देखा कि तेंदूपत्ता के मामले में जनप्रतिनिधियों को भी मालूम नहीं था। अधिकारियों को भी नहीं।

ये बहुत अप्रिय बात है। इसका मतलब यह है कि जमीनी स्तर पर आपका संपर्क नहीं है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल के समक्ष सीसीएफ ने अपनी बात रखी।चारों मामले के बारे में बताया।
एक मामले में बताया कि पेमेंट आ चुका था लेकिन पत्नी को मालूम नहीं था।

एक मामले में प्रबंधक ने बताया कि सूची बनाते समय दूसरे की राशि चढ़ गई थी। लिखित प्रतिवेदन लिया गया है।
एक मामले में बताया कि भुगतान हो चुका है। हमने पासबुक से डिटेल निकाला है।

कोरचटोला में एक मामले में पेमेंट कम क्यों हुआ, इसका रिकॉर्ड देख रहे हैं। प्रबंधक ने हमें सही फीडबैक नही दी। उन्हें निलंबित किया गया है।

जहां कहीं भी अंतर पाया गया जांच में, प्रबंधकों पर कार्रवाई की जाएगी।

इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 8 दिन में रिपोर्ट दें।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के पूछने पर शारदा सिन्हा के मामले में पीएचई के ईई ने बताया कि एक हैंडपम्प में पानी मे आयरन पाया गया। शेष ठीक है। जांच के लिए कल ही टीम पहुंची थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया वालों को भी साथ ले जाएं ताकि वस्तुस्थिति की जानकारी हो और इस तरह की अतिरंजित कर की गई शिकायत न आये।

– रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि कल मेरे पास कुम्हार और बुनकर आये।
उन्हें बढिया ट्रेनिंग और मार्केट मिल जाए तो उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर बाजार और प्लेटफॉर्म मिल पायेगा। उन्होंने कहा कि गौठान में होने वाली रूटीन गतिविधि यहां नहीं होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने 30 केवी सब-स्टेशन की प्रगति के बारे में भी पूछा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छुरिया में हेल्थ ऑफिसर और स्टाफ द्वारा लोगों से दुर्व्यवहार की शिकायत आई है। यह नहीं होना चाहिए।इस पर छुरिया के बीएमओ ने कहा कि मैंने किसी से दुर्व्यवहार नहीं किया, मुख्यमंत्री ने कहा कि ध्यान रखें, लोगों से बढ़िया आचरण होना चाहिए।

बैठक में मुख्यमंत्री ने अवैध शराब पर पूरी तरह रोक लगाने के निर्देश दिए।

राजीव युवा मितान क्लब के बारे में मुख्यमंत्री ने पूछा। जिस पर  अधिकारियों ने विस्तार से  जानकारी दी।

अम्बागढ़ चौकी में स्वावलंबन योजना के अंतर्गत दुकान बनी है। अलॉट क्यों नहीं हुए।

सीएमओ ने बताया कि 4 बार इश्तहार निकाल चुके हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि मीटिंग कर लें , इससे लोग आ जाएंगे।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पूछा कि सुपोषण मिशन में अंडा कहाँ से देते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि समूह की महिलाओं से मुर्गीपालन का कार्य कराएं।

अंडे यहीं से सप्लाई होंगे तो समूह की आय भी बढ़ेगी, बच्चे भी सुपोषित होंगे।

मुख्यमंत्री ने नरवा योजना की प्रगति की जानकारी ली। बताया गया कि तीन साल में 2 फ़ीट वॉटरलेवल बढ़ गया है।

अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि अंग्रेजी में जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कराएं।

मुख्यमंत्री ने शिक्षा की स्थिति जानी और पूछा कि पढ़ाई कैसे हो रही है, मुख्यमंत्री ने कहा कि तय कीजिए कि रिजल्ट बेहतर देंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU