Railway department started ticket checking campaign : टिकट चेकिंग अभियान में पांच कर्मचारियों को रेल विभाग ने किया सम्मानित

Railway department started ticket checking campaign :

Railway department started ticket checking campaign टिकट चेकिंग अभियान में पांच कर्मचारियों को रेल विभाग ने किया सम्मानित

 

Railway department started ticket checking campaign बिलासपुर। रेल विभाग ने टिकट चेकिंग अभियान में शानदार काम काज के लिए पांच कर्मचारियों को सम्मानित किया है। पांच कर्मचारियों को सम्मान के साथ मण्डल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय ने बधाई दी है।रेल मण्डल से मिली जानकारी के अनुसार टिकट चेकिंग अभियान में शामिल शामिल कर्मचारियों में पांच सर्वश्रेष्ठ को प्रशस्ति पत्र के साथ मण्डल प्रबंधक ने सम्मानित किया है।

मण्डल से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि सर्वश्रेष्ठ पांचो कर्मचारियों ने आरक्षित और अनारक्षित टिकट जारी करने से लेकर माल यातायात, पार्सल और  यात्री सामानों की बुकिंग में शानदार काम किया है। इसके अलावा पांचो कर्मचारियों ने सुपुर्दगी, गाड़ियों में टिकट जांच से लेकर आरक्षण के अलावा गाड़ियों के चलने संबंधी पूछताछ में अहम् भूमिका निभाया है। दावों के अलावा जन शिकायतों का निपटारा, यात्रियों को खानपान सेवा उपलब्ध कराने समेत यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने सभी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

पांच कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण कार्यों को सजगता, उत्कृष्टता, सदाचरण और समझदारी के साथ पूरा किया। खासकर वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के निर्देशन में टिकट चेकिंग में पांचों कर्मचारियों का योगदान अनुकरणीय है। इसलिए मण्डल रेल प्रबंधक ने पांंचों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया है |  रेल प्रबंधक के अनुसार अप्रैल माह में टिकट चेकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टीटीई बसंती सिंह ने 3,82,775 रुपये, सकीना बानो ने 3,69,580 रुपये, आकाश कुमार सिंह  1,74,745 रुपये और  जी सी डे टीटीआई ने 1,28,150 रुपये एकत्रित किया। अप्रैल माह में एक दिन में 53 हजार से अधिक सर्वाधिक राजस्व वसूली करने वाले टीटीई एनके लाल को व्यक्तिगत रूप से मण्डल प्रबंधक न सम्मानित किया है।सभी को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय ने प्रशस्ति-पत्र और  नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। साथ ही प्रबंधक ने जोर देते हुए कहा कि उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में सभी कर्मचारी इस रिकार्ड को और भी बेहतर करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU