Raigarh Region रायगढ़ क्षेत्र के श्रमिक संगठनों ने एसईसीएल अध्यक्ष सह-प्रबंध निदेशक पी एस मिश्रा से क्षेत्र के समस्याओं को लेकर मिले

Raigarh Region रायगढ़ क्षेत्र के श्रमिक संगठनों ने एसईसीएल अध्यक्ष सह-प्रबंध
  1. Raigarh Region रायगढ़ क्षेत्र के श्रमिक संगठनों ने एसईसीएल अध्यक्ष सह-प्रबंध

  2. Raigarh Region निदेशक पी एस मिश्रा से क्षेत्र के समस्याओं को लेकर मिले

अनिता गर्ग

Raigarh Region धरमजयगढ़/ छाल: दिनांक 19/7/22 को एस. ई .सी .एल .के मुखिया अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक(c m d) पी. एस .मिश्रा एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र प्रवास हुआ ।

Also read : vaccination campaign टीकाकरण महा अभियान को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष ने ली बैठक,डोर टू डोर जाकर टीका हेतु प्रेरित करेंगे जनप्रतिनिधि

Raigarh Region उन्होंने क्षेत्र के सभी खदानों रेलवे साइडिंग रेल कॉरिडोर शैलो सीएचपी का सघन रूप से निरीक्षण किए उसके उपरांत नवापारा कॉलोनी गेस्ट हाउस में रायगढ़ क्षेत्र के पांचों सेश्रमिक

Also read : 20, Congress Committee जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक संपन्न

Raigarh Region संगठनों बीएमएस, एचएमएस, एटक, सीटू, इंटक के जेसीसी सदस्यों के साथ सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में वार्तालाप संपन्न हुई जिसमें क्षेत्र के समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया।

Raigarh Region जिसमें उन्होंने सभी खदानों के शिफ्ट बस और स्कूल बस को अविलंब उपलब्ध कराने की सहमति दी है ,और महाप्रबंधक महोदय को आदेशित किया गया।

Also read : Taran Prakash Sinha खुद को सुधारिये और समय पर दफ्तर आइये, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : तारन प्रकाश सिन्हा

Raigarh Region साथ ही साथ सर्व सुविधा युक्त जामपली, बीजारी, गारे पेलमा हेतु सेंट्रलाइज कॉलोनी का निर्माण, बरोद कॉलोनी में एलकेजी से क्लास 5 तक डीएवी स्कूल अविलंब खोलने की भी सहमति दी है,

अभी बरोद के लिए शिफ्टबस जल्द ही चालू कर दी जाएगी।

Raigarh Region वार्ता के समय श्री एन के सिंह महाप्रबंधक महोदय, बीएमएस बेनू प्रकाश गबेल, एच. एम. एस .के रिपुसुदन पांडे, ननकी राम साहू, एचएमएस के ज्योति अकेला, एटक के श्रीरामायण कुलदीप, जनक पाटिल, सीटू से डमरू धर चंद्रा,

Also watch : https://youtu.be/ZhqcNBYEJjI

Raigarh Region अनिल कुमार, इंटक से डी .एल .ग्वाल वंशी, श्रीहितेश भट्ट, उप क्षेत्रीय प्रबंधक छाल डी. एम . बोबडे , कार्मिक प्रबंधक एसपीजांगड़े छाल उपस्थित रहे।*

Raigarh Region

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU