Raigarh News Today : LPL 3 में मप्र के खिलाड़ियों की धूम से खेल प्रेमियों में काफी उत्साह

Raigarh News Today

अनिता गर्ग

Raigarh News Today चंद्रशेखर जायसवाल सहयोगी ममता साहू

LPL 3 के अंतिम चार टीमों में होगा कड़ा मुकाबला।

कल सुबह ए ग्रुप के नंबर 1 टीम जैद वारियर्स से होगा बी ग्रुप के नंबर 2 टीम लैलूंगा लायंस का रोमांचक मुकाबला।

कल दोपहर होगा बी ग्रुप के नंबर 1टीम एस एस बजाज का बी ग्रुप के नंबर 2 टीम एडी बॉयज के बीच संघर्ष।

Raigarh News Today लैलूँगा। जिला रायगढ़ लैलूंगा LPL 3 में दिनों दिन रोमांच बढ़ता जा रहा है सीरीज की दो फेवरेट टीम जैद वारियर्स और एस एस बजाज के स्टार खिलाड़ी अभिषेक पाठक और मेहुल सिंह के खेल से प्रभावित खेल प्रेमी में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है।

Raigarh News Today दोनो ही खिलाड़ियों ने लीग मैच में 100 मार कर सभी खेल प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया है।दोनो ही खिलाड़ियों की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है।वही लैलूंगा लायंस के हरविंदर सिंह के साथ साथ एडी बॉयज के राहुल प्रधान और प्रिंस कनौजिया के प्रदर्शन ने भी दर्शकों का मन मोह लिया है।

Raigarh News Today LPL 3 की सभी अंतिम चार टीम अपने आप में सीरीज जीतने के प्रबल दावेदार है।बस कल किस टीम का दिन होगा जो अपने प्रदर्शन के बल पर जीत कर अपने आपको फाइनल में पहुंचती है यह देखना होगा।सोमवार को समापन माननीय विधायक चक्रधर सिंह सीदार के हाथो होना निश्चित है।

LPL 3 का स्तर अपने चरम पर पहुंच चुका है।इस वर्ष लगभग 150 खिलाड़ियों ने LPL 3 के लिए अपना पंजीयन कराया था जिसमे 135 खिलाड़ियों पर बोली लगी थी।आने वाले वर्ष में LPL की लोकप्रियता और इसका स्तर और अधिक बढ़ने की उम्मीद है। ड्यूज बाल क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए LPL एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म बनता जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU