Raid on 15 sand ghats : 15 रेत घाटों पर छापामार कार्रवाई, वाहन मालिकों के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

Raid on 15 sand ghats

Raid on 15 sand ghats : 15 रेत घाटों पर छापामार कार्रवाई, वाहन मालिकों के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

 

Raid on 15 sand ghats :  बिलासपुर। खनिज विभाग की टीम ने बीते दो दिनों के भीतर डेढ़ दर्जन गांव के रेत घाटों में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान सात हाइवा सहित 13 वाहनों की जब्ती बनाई। वाहनों की जब्ती बनाने के साथ ही वाहन मालिकों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत थाने में एफआइआर दर्ज कराया गया है।

खनिज विभाग की टीम द्वारा बीती रात ग्राम लोधीपारा,कोनी,सेंदरी, कछार,लोफंदी,मंगला,धुरीपारा, लोखंडी, निरतू, घुटकू लमेर,नेवरा,कोटा बोड़सरा, सिरगिट्टी क्षेत्र मे रेत खदान एवं खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की सघन जांच किया गया।

Raid on 15 sand ghats :  इस दौरान सेंदरी क्षेत्र में चार हाइवा एवं लोधीपारा क्षेत्र में दो ट्रैक्टर को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर पुलिस थाना कोनी की अभिरक्षा में रखा गया है। नेवरा क्षेत्र में तीन हाइवा,एक जेसीबी,एक चेन माउंटेड मशीन को खनिज मिट्टी, मुरूम का अवैध उत्खनन एवं कोटा क्षेत्र में दो ट्रैक्टर को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर चैन माउंटेड मशीन को सुपुर्दगी में देते हुए अन्य सभी वाहनों क़ो पुलिस थाना कोटा की अभिरक्षा में रखा गया है।

 

Tennis ball cricket tournament : टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा में कपालफोड़ी की टीम ने किया ट्राफी पर कब्जा

वैध अभिवहन पास रायल्टी पर्ची के बिना खनिजों का उत्खनन और परिवहन किये जाने के कारण सभी 13 वाहन चालकों व मालिकों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71 खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम की धारा 21 के तहत खनिज के अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया है। इसी तरह पिछला सप्ताह खनिज जांच चौकी लांवर मस्तूरी में 3 हाईवा को खनिज रेत का एवं दो माजदा को मिट्टी (ईंट) के अवैध परिवहन करते पाये जाने के कारण जब्त कर अभिरक्षा में रखा गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU