Rahul Gandhi राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर प्रार्थना सभा का आयोजन

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर प्रार्थना सभा का आयोजन

Rahul Gandhi चारामा ! कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर नगर के सामुदायिक भवन चारामा में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन 07 सितंबर को किया गया है ।

New President of Gujarati Samaj सुरेश भानुशाली बने गुजराती समाज के नए अध्यक्ष

Rahul Gandhi जिसमें नगर के सभी धर्मो के प्रमुख, सभी समाज प्रमुख धर्म प्रमुख की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।नगर में इस तरह का यह पहला आयोजन रहा, जहा एक मंच मैं सभी धर्म प्रमुख और सभी समाज प्रमुख एक साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Rahul Gandhi इस सर्व धर्म प्रार्थना सभा का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक मनोज सिंह मंडावी और सभी धर्म प्रमुख और सभी समाज प्रमुख के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र की पूजा अर्चना कर एवम छत्तीसगढ़ प्रदेश का राजकीय गीत का गायन के बाद हुआ।शुभारंभ के बाद विधायक मनोज सिंह मंडावी ने अपने उद्बोधन में कहा की इस कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य सभी धर्मों और समाजों में प्रेम व्यवहार को बढावा मिले, आज देश में राजनीति धर्म और जाति को लेकर बढ़ रही है!

धर्म जाति क्षेत्रवाद को लेकर राजनीति हावी हो रही हैं,ऐसे में कांग्रेस पार्टी की सोच यही है कि पूरे भारत में सभी धर्मों को मानने वाले सभी समाज को मानने वाले एक रहे, इस उद्देश्य को लेकर कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा प्रारंभ कर रहे हैं जो कन्याकुमारी से प्रारंभ होकर कश्मीर तक पहुंचेगी,यह यात्रा पदयात्रा होगी जो कि 3 महीनों में पूर्ण होगी और इसका उद्देश्य सभी धर्म सभी समाज एक होकर देश के विकास समाज में सुख शांति लाए और इंसान इंसान की मदद करें ।उनके दुखों को कम करने में सहायता करें।

हमारे देश कई सदियों से सभी धर्म मिलकर प्रेम से रहते आए हैं।भारत के चार धर्म हिंदू,मुस्लिम, सिक्ख,ईसाई,चार स्तंभ हैं।देश के आजादी से लेकर अब तक देश के विकास में सबका सहयोग रहा हैं।और आगे भी ये एकता अखंडता एक दूसरे में बनी रही।सभी एक दूसरे के धर्म और समाज के प्रति सद्भाव रखे।

धर्म और समाज पर राजनीति हावी होने नही दे।विधायक के संबोधन के बाद क्रिस्चन धर्म से आए प्रभारी पास्टर डॉक्टर मेनवेल सिंग,श्री बी सी डेनियल,मुस्लिम धर्म से आए मौलाना हाफी जी, महमूद खान,सत्तार खान, सिक्ख धर्म से आए बाबा रामसिंह,कुलवंत सिंह छाबड़ा,यादव समाज से गोपाल यादव,देवांगन समाज से अमृत देवांगन,नायक समाज से कृष्णा नायक,माहर समाज से सुनील मेश्राम, प्रेमलता सुखदेवे,साहू समाज से द्वारका प्रसाद साहू,मरार समाज से लाल जी पटेल, गोंड समाज से जीवन ठाकुर,कलार समाज से माधव जैन,ब्राम्हण धर्म से आए डॉक्टर विजय तिवारी,मराठा समाज से संतोष सिंदे, नाई समाज से राधेलाल शांडिल्य,सिंधी समाज से नारायण दास पंजवानी, कहार भोई समाज से राजेंद्र सैनिक,सोनकर समाज से जैलू राम सोनकर,सभी के द्वारा अपने अपने विचार देश हित ,समाज हित पर रखते हुए सभी धर्म ,समाज को एक साथ देश के विकास और उसकी अखंडता बनाए रखने का संकल्प दिया।जिसके बाद मंच पर स्वरंजलि महिला मानस परिवार भैसाकट्टा चारामा के द्वारा मधुर भजन,देश भक्ति गीत ए वतन और रघुपति राघव गीत का गायन किया।सभी ने गीत संगीत का लाभ लिया।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

नरेंद्र यादव सदस्य गौ सेवा आयोग ने अपने उद्बोधन में कहा की कांग्रेस पार्टी आजादी के पहले और आजादी के बाद आजादी के इतने सालों तक बिन किसी धर्म जाति भेदभाव के सबको साथ लेकर चलती आई हैं। लेकिन आज देश में कुछ ऐसी ताकतें राज कर रही है जो सभी धर्म और जाति को बागवान कर राजनीति कर रही है ,जबकि कांग्रेस हमेशा से सद्भावना समरसता की बात करता है ,और इसी के तहत यह कार्यक्रम हो रहा हैं।

जिसके तहत 08 सितंबर को ग्राम है भारत यात्रा विकास विधायक मनोज मंडावी के नेतृत्व में ग्राम बड़ेगौरी से गांडागौरी तक विकासखंड भारत जोड़ो यात्रा के तहत पदयात्रा निकलेगी।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ठाकुर राम कश्यप अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,नाली मीना मंडावी,संतोषी सिन्हा,पुरुषोत्तम गजेंद्र,महेंद्र नायक,परमेश्वर जैन,किशोर नेताम,हिरवेंद्र साहू,विनोद साहू,रविलाल नायक,रानू कमलेश सेन,श्यामलाल वाल्मीकि,पंकज वाधवानी, सुक्खू कांगे,गौतम कुंजाम,ललित गोटी,सजल सिन्हा,मोहित नायक,चंद्रभान कांगे,परमेश्वर पयाग,टोकन सिन्हा,जीवन लाल मरकाम,गीतेश मेश्राम,कैलाश कठोलिया,ताहिर खान,पंकज यदु,सुधांशु पांडे,शिशुपाल , सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता,पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU