Raghav Parineeti Wedding : जानें कब 7 फेरे लेने जा रहे राघव-परिणीति…
Raghav Parineeti Wedding : इन दिनों हर जगह राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी को लेकर चर्चाएं जोरो पर है। कुछ दिनों पहले ही इस कपल ने दिल्ली के कपूरथला हाउस में इन्होंने अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत की और पहला कदम बढ़ाया था। अब शादी की जगह भी कंफर्म हो गई है।

https://jandhara24.com/news/160854/semester-pattern-will-not-be-applicable-in-ba-bcom-bsc-know-why/
Raghav Parineeti Wedding : ये खबर कंफर्म हो चुकी है कि कपल राजस्थान की किसी शानदार होटल में रॉयल वेडिंग करने वाला है। एक्ट्रेस इन दोनों राजस्थान के उदयपुर में है जहां पर उनके साथ परिवार भी मौजूद है। वो यहां के होटल और टूरिस्ट प्लेस समेत हेरिटेज वेन्यू के बारे में जानकारी जुटा रही हैं। जल्द ही राघव चड्ढा यहां पर पहुंचेंगे और फिर दोनों मिलकर शादी का वेन्यू तय करेंगे।
परिणीति चोपड़ा उदयपुर की होटल लीला पैलेस में ठहरी हुई है और उनकी फैमिली उदय विलास पैलेस में देखी गई। एक्ट्रेस ने परिवार के साथ लंच किया और फिर वापस अपने होटल लौट गई। बताया जा रहा है कि वो उदयपुर या जयपुर में से किसी एक जगह पर कोई खूबसूरत सी जगह अपनी शादी के लिए चुन सकती हैं।
यहां पहुंची एक्ट्रेस ने टूरिज्म डिपार्टमेंट की डिप्टी डायरेक्टर से भी मुलाकात की है। उन्होंने आसपास जितने भी टूरिस्ट प्लेस और खास जगह मौजूद है, उनके बारे में जानकारी हासिल की है।

Monaco Grand Prix 2023 : करीना कपूर ने मोनाको ग्रैंड प्रिक्स 2023 में लगाया ग्लैमर का तड़का
राघव पहले उदयपुर पहुंचने वाले थे लेकिन अब वो जयपुर में एक्ट्रेस से मिलेंगे और दोनों यहां के कुछ वेडिंग वेन्यू का दीदार करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि कपल अक्टूबर में शादी के बंधन में बंध सकता है और इसके लिए दोनों परिवार जोर शोर से तैयारी में जुटे हुए हैं।