PWD पीडब्ल्यूडी के जमीनों पर किया गया अवैध कारोबारियों द्वारा अतिक्रमण

PWD

अनिता गर्ग

PWD ढाबे के आड़ में अवैध कारोबार 

PWD धर्मजयगढ़ / छाल से हाटी तक राजमार्ग के सड़क के दोनों किनारों में वन विभाग राजस्व विभाग और पीडब्ल्यूडी के जमीनों पर संचालित ढाबे अवैध कारोबारियों द्वारा अतिक्रमण कर कब्जा सालों से फलित है जिस पर किसी विभाग की नजर नहीं जा रही है।

PWD  आपको बता दे सूत्रों से प्राप्त जानकारीनुसार यहां कुछ ही ढाबों को छोड़कर बाकी जितने भी ढाबे संचालित हैं । खाना के लिए महज दिखावा है, ढाबे के आड़ में दर असल यहां अवैध अंग्रेजी शराब,महुआ दारू, गांजा और ट्रकों से डीजल खरीदी का कारोबार बेखौफ हो बेधक किया जा रहा है।

PWD आपको बता दें कि यह रोड खूनी रोड बन चुका है यह क्षेत्र कोयलांचल क्षेत्र है रोजाना हजारों गाड़ियां दिन-रात दौड़ती हैं। ट्रक ड्राइवर खाने के साथ इन ढाबों में खाना के साथ शराब पीकर गाड़ी अनियंत्रित हो चलाते हैं जिस कारण इस रोड में सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं ।

PWD पिछले कई सालो से कई ट्रक वाले अनियंत्रित हो दुकानों में और घरों में भी गाड़ी घुसा चुके हैं , जहां जान और माल दोनो की हानि हो चुकी है। जहां यह रोड के ऊपर संचालित ढाबों में हर समय भीड़ लगी होती है यदि कोई अनियंत्रित ट्रक वाला वहां घुसा देता है ,और कोई बड़ा अप्रिय दुर्घटना होता है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU