Moose Wala Murder Latest News : मूसेवाला मर्डर में शामिल 2 शार्प शूटर ढेर

Moose Wala Murder Latest News :

Moose Wala Murder Latest News : अमृतसर से पाकिस्तान भागने वाले थे तीन गैंगस्टर, तीसरे का एनकाउंटर जारी

Moose Wala Murder Latest News : चंडीगढ़/अमृतसर। सिंगर मूसेवाला के मर्डर में शामिल 3 शार्प शूटर्स को पंजाब पुलिस ने अमृतसर में घेर लिया है। अटारी बॉर्डर से 10 किलोमीटर दूर होशियार नगर में 3 घंटे से एनकाउंटर जारी है। दो शार्प शूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू को पुलिस ने मार गिराया है।

एक अभी भी बिल्डिंग से लगातार फायरिंग कर रहा है। एनकाउंटर के दौरान 3 पुलिसवाले भी घायल हुए हैं।

घेरे गए तीन में से एक गैंगस्टर की पहचान नहीं हुई

Moose Wala Murder Latest News : 3 में से दो गैंगस्टर्स के नाम मनप्रीत मन्नू कुस्सा और जगरूप रूपा हैं। तीसरे गैंगस्टर की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मारा गया गैंगस्टर कौन है, अभी यह भी पता नहीं चल पाया है।

इन सभी के पाकिस्तान भागने का शक था और इसीलिए ये बॉर्डर के पास ठहरे थे। इलाके के एसएचओ सुखबीर सिंह का कहना है कि मुठभेड़ जारी है। यह दहशतगर्द हैं या फिर गैंगस्टर, अभी कुछ साफ नहीं है।

2 किलोमीटर का इलाका सील किया गया

Moose Wala Murder Latest News : एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, स्पेशल ऑपरेशन सेल, आर्गनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट के अलावा अमृतसर पुलिस ने 2 किलोमीटर का इलाका सील कर दिया है। पुलिस के बेस्ट शूटर और क्विक रिएक्शन टीम भी मौके पर मौजूद है।

पुलिस की हिदायत- लोग घरों में ही रहें

दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। एक गैंगस्टर्स ने पुलिस पर एके-47 से गोलियां दागीं। पुलिस का कहना है कि मूसेवाला के कत्ल में इस्तेमाल हुए हथियार इन्हीं दोनों के पास हैं। पुलिस ने लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी है।

मन्नू कुस्सा ने ही मूसेवाला को मारी थी पहली गोली

Moose Wala Murder Latest News : शार्पशूटर मन्नू कुस्सा गैंगस्टर, लॉरेंस और उसके कनाडा में बैठे साथी गोल्डी बराड़ का करीबी है।

also read :Supreem court latest news : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- जुबैर को तुरंत रिहा करें

29 मई को मानसा के जवाहरके गांव में मूसेवाला को एके47 से पहली गोली मन्नू ने ही मारी थी। जेल में मन्नू की पिटाई का एक वीडियो वायरल किया गया था।

मन्नू को शक था कि बंबीहा गैंग ने उसे पिटवाकर बदनामी कराई। जिस वजह से वह गुस्से में था।

पुलिस की जांच में सामने आया था कि मूसेवाला की हत्या करने वाले जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू कुस्सा कत्ल के बाद पंजाब में ही घूमते रहे।

सूत्रों के मुताबिक, जून के अंत तक वे तरनतारन के एक गांव में छिपे रहे। रूपा इसी इलाके का रहने वाला है। यहां दूसरे गैंगस्टर तूफान ने उन्हें अपने फार्म हाउस में छिपा रखा था। इनके साथ गैंगस्टर रईया भी मौजूद था।

एक भी शार्पशूटर नहीं पकड़ पाई पंजाब पुलिस

also read : https://jandhara24.com/news/107254/baba-bhoramdev-who-sits-in-the-captivating-valley/

Moose Wala Murder Latest News : मूसेवाला मर्डर केस में पंजाब पुलिस अब तक एक भी शार्प शूटर को नहीं पकड़ सकी है।

मूसेवाला के कत्ल में शामिल 6 शार्प शूटर में से प्रियवर्त फौजी, कशिश उर्फ कुलदीप और अंकित सेरसा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पकड़ा था।

वहीं जगरूप रूपा, मनप्रीत मन्नू कुस्सा को पुलिस ने घेर लिया है। दीपक मुंडी अब तक फरार है।

पंजाब पुलिस ने इस केस में शार्प शूटर्स के 18 मददगारों और हत्या की साजिश रचने वालों को जरूर गिरफ्तार किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU