You are currently viewing 2022 camp गरियाबंद के विभिन्न वार्डों में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन
camp गरियाबंद के विभिन्न वार्डों में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन

2022 camp गरियाबंद के विभिन्न वार्डों में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन

campआज से नगर के विभिन्न वार्डों में लगेगा जन समस्या निवारण शिविर

camp गरियाबंद । नगर के लोगों की समस्याओं को सुनने और उनके त्वरित निराकरण के लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा 4 जुलाई से 7 जुलाई तक नगर के विभिन्न वार्डों में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

camp शिविर में नगर पालिका के अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, सभापति, पार्षद गण और नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित होकर लोगों की समस्या सुनेंगे और मौके पर ही उनकी समस्याओं का निराकरण प्रयास करेंगे।

camp इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बताया कि लोगों की समस्याओं के निराकरण और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

camp शिविर में विभिन्न हितग्राही मूलक योजना जैसे राशन कार्ड, आवास, जाति, निवास प्रमाण पत्र, नल कनेक्शन के आवेदन, वार्ड की साफ सफाई, जरूरी मांगो को लेकर सुनवाई की जाएगी।

camp उन्होंने उन्होंने नगर के नगर के लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचे और अपनी-अपनी समस्याएं रखें।

देखे कौन से वार्ड में कब लगेगा शिविर

 

also read : CEO शिवसेना के सीईओ बनकर रह गए उद्धव ठाकरे

नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया की पांच वार्डो के लिए एक स्थान निर्धारित किया गया है। कहा सुबह 11 बजे से 4 बजे तक शिविर का आयोजन होगा।

 

इसमें 4 जुलाई को नगर के वार्ड क्रमांक एक, दो, तीन, चार और पांच के लिए वार्ड क्रमांक तीन संतोषी मंदिर के समीप शिविर लगेगा।

इसी प्रकार वार्ड क्रमांक छ, सात, आठ, नौ और दस के लिए वार्ड क्रमांक आठ डांक बंगला गौरा चौरा के पास तथा वार्ड क्रमांक ग्यारह, बारह, तेरह, चौदह और पंद्रह के लिए वार्ड क्रमांक 12 सुभाष चौक में शिविर लगेगा।

also read : https://jandhara24.com/news/104764/meteorological-department-issued-orange-alert/

Leave a Reply