Psycho killer Story : दुनिया का सबसे खतरनाक साइको किलर! हत्या करने के बाद….पढ़िए रौंगटे खड़े कर देने वाली स्टोरी
Psycho killer Story : श्रद्धा हत्याकांड को लेकर दिन पर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। जिस तरह आरोपी आफताब ने श्रद्धा को मारा और फिर सबूत मिटाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाता रहा, उसने बड़ी बेरहमी से शरीर के 35 टुकड़े कर दिए

Also read :Rashifal 17 November : क्या कहते हैं आपके सितारे? कैसा रहेगा आपका आज का दिन! जानिए अपनी राशि का हाल
Psycho killer Story :और उन्हें रोजाना ठिकाने लगा देता था; एक ऐसे साइको किलर की कहानी बता रहा हूं, जिसने एक शख्स को अपने घर बुलाया और उसकी हत्या कर उसके प्राइवेट पार्ट को पकाकर खा लिया और उसका वीडियो भी बना लिया.
जी हां, यह कहानी आपको चौंका सकती है, लेकिन जर्मनी के रोटेनबर्ग में रहने वाले कम्यूटर टेक्नीशियन अर्मिन मेवेस के लिए यह आम बात थी।
प्राइवेट पार्ट को पका कर खा लिया
कम्यूटर तकनीशियन अर्मिन मेवेस को खतरनाक साइको किलर में से एक माना जाता है। वह जर्मनी के रोटेनबर्ग का रहने वाला है। आर्मिन ने एक शख्स को अपने घर बुलाकर मार डाला, लेकिन उसका वीडियो भी बनाया और उसके प्राइवेट

पार्ट को पकाकर खा लिया। ये बात साल 2001 की है, जब उसने न सिर्फ बर्नार्ड ब्रैंड्स को मारकर उसका प्राइवेट पार्ट खा लिया था बल्कि पूरा वीडियो भी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया था.
काली शक्तियों से संबंध स्थापित करना चाहता था
इसके बाद साल 2002 में अरमिन को गिरफ्तार किया गया था और 2004 में उन्हें आजीवन कारावास की सजा भी हुई थी। हालांकि अब उनकी सजा खत्म हो चुकी है। आर्मिन का कहना है कि उसने जिसे खा लिया।
उस व्यक्ति ने स्वयं एक स्वयंसेवक के रूप में मुझसे संपर्क किया। उनका यह भी दावा है कि जर्मनी में करीब 800 लोग ऐसे हैं जो मानव मांस खाने जैसी बर्बर प्रथाओं का पालन करते हैं।
आर्मिन के मुताबिक, उन्होंने अपनी वेबसाइट पर एक ऐड डाला था जिसके बाद बर्नार्ड ब्रैंड्स ने उनसे संपर्क किया। आर्मिन ने एक इंटरव्यू में यह भी बताया है कि वे नरभक्षण के जरिए दुनिया की काली ताकतों से संबंध स्थापित करना चाहते हैं।
बचपन का सपना सच
अर्मिन ने कोर्ट में कबूल किया कि बहुत छोटी उम्र से ही वह इंसानों को खाने का सपना देखता था। उन्होंने बताया कि मां के निधन के बाद मैंने अपने एक बाथरूम को बूचड़खाने में तब्दील कर दिया था.
आर्मिन ने न सिर्फ ब्रैंड्स को मारा बल्कि उसके मांस को 10 महीने तक फ्रीजर में रखा और रोज खाया।