You are currently viewing Prosperous India Campaign नवरात्रि के पावन पर्व पर स्वस्थ भारत समृद्ध भारत अभियान
Prosperous India Campaign नवरात्रि के पावन पर्व पर स्वस्थ भारत समृद्ध भारत अभियान

Prosperous India Campaign नवरात्रि के पावन पर्व पर स्वस्थ भारत समृद्ध भारत अभियान

उमेश कुमार डहरिया

Prosperous India Campaign नवरात्रि के पावन पर्व पर स्वस्थ भारत समृद्ध भारत अभियान

Prosperous India Campaign कोरबा । नवरात्रि के पावन पर्व पर स्वस्थ भारत समृद्ध भारत अभियान के अंतर्गत “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत स्त्री , पुरुष एवं बच्चों के सभी सामान्य, साध्य, कष्टसाध्य, एवं असाध्य रोगों हेतु आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर दिनाँक 4 अक्टूबर मंगलवार को गुडलक पतंजलि चिकित्सालय पत्थलगांव में प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित है

Prosperous India Campaign छत्तीसगढ़ प्रान्त के सुप्रसिद्ध ख्यातिलब्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ, मर्म चिकित्सक नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा देंगे अपनी चिकित्सकीय सेवायें।

Prosperous India Campaign नवरात्रि के पावन पर्व पर स्वस्थ भारत समृद्ध भारत अभियान के अंतर्गत “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत स्त्री, पुरुष एवं बच्चों के सभी सामान्य, साध्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों हेतु आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर दिनाँक 4 अक्टूबर 2022 मंगलवार को गुडलक पतंजलि चिकित्सालय में प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 2 बजे तक आयोजित किया गया है।

Prosperous India Campaign शिविर के विषय मे गुडलक पतंजलि चिकित्सालय के संचालक सोहिल अग्रवाल ने बताते हुए कहा कि इस शिविर में हजारों रोगियों की चिकित्सा का प्रत्यक्ष प्रायोगिक 15 वर्षों से अधिक का चिकित्सकीय अनुभव रखने वाले छत्तीसगढ़ प्रान्त के ख्यातिलब्ध सुप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ, मर्म चिकित्सक नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा सेवायें देंगे।

जो कैंसर, मधुमेह, थायरायड, ब्लडप्रेशर, श्वास, टी.बी.,लकवा, साइटिका, गठियावात, पथरी, पीलिया,मस्तिष्कगत रोग माइग्रेन, डिप्रेशन, अनिद्रा, अम्लपित्त, गैस, दुर्बलता, बन्ध्यत्व (स्त्री-पुरुष), श्वेत प्रदर, रक्त प्रदर, हृदय रोग, चर्मरोग, सोरायसिस, एक्जिमा, शीतपित्त आदि स्त्री, पुरुषों एवं बच्चों के सभी प्रकार के सामान्य, साध्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों का त्रिविध प्रकार से स्वास्थ्य परीक्षण कर संबंधित रोग के नियंत्रण एवं उपचार हेतु परामर्श के साथ साथ उनके लिये उपयोगी योगाभ्यास तथा प्राणायाम का व्यक्तिगत रूप से अभ्यास कराकर विशेष प्रायोगिक प्रशिक्षण भी देंगे।

साथ ही रोगियों को उनके लिये उपयोगी जीवनशैली के बारे में भी व्यक्तिगतरूप से परामर्श देने के साथ साथ उनके लिये लाभकारी दिनचर्या-ऋतुचर्या, आहार-विहार के विषय मे व्यक्तिगतरूप से विस्तार से परामर्श देंगे। गुडलक पतंजलि चिकित्सालय के संचालक सोहिल अग्रवाल ने अंचलवासियों से नवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित इस विशेष शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

शिविर में पंजीयन कराने हेतु मो.नंबर 9425275600 पर संपर्क कर जांच हेतु निर्धारित समय प्राप्त किया जा सकता है जिससे शिविरार्थियों को असुविधा न हो !

Leave a Reply