Progressive Satnami Samaj प्रगतिशील सतनामी समाज द्वारा किया गया महिला शक्तियों को सम्मानित कर अभिनंदन

Progressive Satnami Samaj

Progressive Satnami Samaj जैजैपुर के सतनाम भवन में हुआ आयोजन

Progressive Satnami Samaj सक्ती । प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जैजैपुर ईकाई के तत्वावधान में पहली अक्टूबर के दिन नवरात्र के अवसर पर महिला सम्मेलन तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

Progressive Satnami Samaj जैजैपुर के सतनाम भवन में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में नवीन जिला सक्ती अंतर्गत चारों ब्लाक सक्ती, डभरा, जैजैपुर व मालखरौदा क्षेत्र से कुल 436 मातृशक्तियों का उनके द्वारा समाज हित में किए जा रहे रचनात्मक कार्यों के लिए उन्हें प्रशस्ति-पत्र व साल भेंटकर सभी का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष छोटेलाल भारद्वाज ने कहा मातृशक्ति से यह सृष्टि संचालित है।

Progressive Satnami Samaj समाज का सही मायने में विकास तभी संभव है जब पुरूषों के समान हमारी महिलाएं भी सशक्त व आत्मनिर्भर बनेंगी। कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप पहुंचे संरक्षक मनहरण मनहर ने कहा आज समाज को संतों गुरूओं की समतामूलक मानवतावादी विचारधारा की ओर बढ़ने की आवश्यकता है ।

Progressive Satnami Samaj इसके लिए जरूरी है कि हम अंधविश्वास तथा रूढ़िवादी परंपराओं से जकड़े रहने के बजाय वैज्ञानिक सोच की ओर बढ़ें। इस मौके पर डभरा क्षेत्र से कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित वरिष्ठ सामाजिक व राजनैतिक कार्यकर्ता राइस किंग खुंटे ने कहा आज महिलाएं घर की चारदीवारी से बाहर निकलकर जीवन के सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा इस पुरूष प्रधान समाज को मनवा रही है। यह सब कुछ संभव हो पा रहा है बाबा साहब डा अंबेडकर द्वारा भारतीय संविधान में प्रदत्त हक अधिकारों से।

Progressive Satnami Samaj प्रवक्ता श्यामलाल सितारे ने इस मौके पर उपस्थित महिला शक्तियों को प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के द्वारा किए जा रहे सामाजिक जागरूकता तथा जन चेतना तथा सामाजिक उतृ्थान के गतिविधियों को बताया। संरक्षक डा नैन अजगल्ले , उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता अजगल्ले तथा हीरादेवी सांडे सहित उपस्थित महिलाओं ने प्रगतिशील सतनामी समाज द्वारा सामाजिक जागरूकता सहित महिला उत्थान के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस मौके पर सक्ती अध्यक्ष डॉ विजय लहरें, उदय मधुकर, संतराम महिलाने, मालखरौदा अध्यक्ष जी आर बंजारे, बुधराम भारद्वाज, खेमराज खटर्जी, तोशिबा आंनद लायन, रतिराम डहरिया, शुकवारा भारद्वाज, प्रतिमा भारद्वाज, कुमारीन अगरे, संतोषी रात्रे, रम्भा भारद्वाज, तुलसी मनहर, अहेरिया भारती, पुरुषोत्तम कोशले, संतराम महिलागे, कोतराम दिवाकर, बिहारी, निरंजन मधुकर, शामालिया टन्डन, जयप्रकाश लहरें, परदेशी खुटें, प्रफुल्ल आजाद, हरीशंकर वैभव,

राजेश टंडन, भरतलाल भारद्वाज, उमाशंकर,टी आर बर्मन, शांति कमलेश, रामदुलारी कुर्रे,शकृता बघेल, लक्ष्मीन बंजारे , शुशांती, पत्रकार योम प्रकाश लहरे सहित सतनामी समाज के महिला पुरूषों सहित युवाओं की भारी संख्या में उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में जैजैपुर टीआई डी आर टन्डन का भी सतनामी समाज के लोगों ने अभिनंदन कर सम्मान किया।

इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत सभी अतिथियों द्वारा बाबा गुरू घासीदास जी , देश में महिला शिक्षा क्रांति का सूत्रपात करने वाली राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले तथा ममतामयी मिनी माता के प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा उन्हें श्रद्धां सुमन अर्पण करनै के बाद हुआ। इस कार्यक्रम में जिले भर से पहुंचे ऐसी महिलाओं जो कि जीवन के विविध क्षेत्रों में कार्य करते हुए समाज को आगे ले जाने में लगी हुई हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU